Breaking

Thursday, December 9, 2021

इनरव्हील क्लब जीन्द द्वारा जरूरतमंद मजदूर ,महिलाओं एवं बच्चों को गरम वस्त्र वितरित किए गए

इनरव्हील क्लब जीन्द द्वारा जरूरतमंद मजदूर ,महिलाओं एवं बच्चों को गरम वस्त्र वितरित किए गए 
जींद ÷ ( संजय तिरँगाधारी ) इनरव्हील क्लब जींद द्वारा सर्दियों  के मौसम को देखते हुए गर्म वस्त्र ,शॉल, जैकेट आदि वितरित किए गए।  डॉक्टर रजनीश जैन ने बताया कि उनका क्लब जरूरतमंदों को समय अनुसार मदद करता रहता है। कभी राशन से, कभी गरीब कन्याओं को विवाह में मदद करके, कभी तो सर्दियों में उनके जरूरत के अनुसार वस्त्र आदि एकत्रित करके वितरित करके। ताकि सभी लोग स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें। डॉ. रजनीश जैन ने सुंदरपुर भट्ठे पर लोगों को सर्दी से बचने के उपाय भी बताएं और उन्हें यह बताया कि किस तरह का खानपान रखें ताकि सर्दियों में बीमार ना पड़ें। उनके साथ  प्रेम दलाल भी वस्त्र वितरण के दौरान साथ रही। क्लब एडिटर डॉक्टर सीमा मलिक ने बताया कि उनका क्लब इस तरह से समय-समय पर चीजें वितरित करता रहता है, जो घरेलू आवश्यकता की होती हैं एवं अन्य सामान भी  जरूरतमंद लोगों को वितरित करता रहता है ताकि सब लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें।

No comments:

Post a Comment