Breaking

Saturday, December 11, 2021

मेले व फ़न फेयर का आयोजन कोरोना के भय को दूर क

मेले व फ़न फेयर का आयोजन कोरोना के भय को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकता है : डॉ .भोला
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ हुड्डा ग्रांउड में हरियाणा उत्सव मेले का  शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर सामान्य अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला सपरिवार उपस्थित हुए। उनके साथ पत्नी सीमा भोला, पिता दौलतराम, विनोद कुमार व कमलेश ने यज्ञ में आहूति डाली। मेले के संचालक सुखबीर भुक्कल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों में कैद थे। अब लोग अपने घरों से बाहर निकलना शुरु हो गए है। इसलिए इस तरह के मेले व फन फेयर का आयोजन लोगों को कोरोना के भय से मुक्त रखने में और स्वस्थ रहने में मदगार साबित होगी। क्योंकि ऐसे मेलों में परिवार अपने बच्चों के साथ पहुंचकर झूलों का आंनद ले सकता है और साथ सामान की खरीददारी भी कर सकता है। भुक्कल ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना भी मेले में की जाएगी। मेले के अंदर मास्क पहनकर ही इंट्री करवाई जाएगी और मुख्य गेट पर ही लोगों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगाए जिसको लेकर झूलों की भी एक दूसरे से उचित दूरी रखी गई है। 
मुख्यअतिथि डा. राजेश भोला ने बताया कि इस तरह के आयोजन लोगों की तनावूपर्ण जिंदगी और कोरोना महामारी से बाहर निकलने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि अच्छी बात है कि इस तरह के मेलों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना की जा रही है। जिसमें मनोजरंजन के साथ बचाव के तरीकों का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला संचालक इस मेले से होने वाली आमदनी से एक लाख पौधे भी वितरित करेंगे जोकि बहुत ही नेक व सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए नियमों की पालना करें। इस मौके पर जितेंद्र, अशोक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment