Breaking

Wednesday, February 23, 2022

अवैध निर्माण व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार की नई डेवलपमेंट चार्ज नीति : डा. रजनीश जैन

अवैध निर्माण व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार की नई डेवलपमेंट चार्ज नीति : डा. रजनीश जैन 

आप नेता ने कहा : चार्ज बढ़ाने के बजाय 100 गज के प्लाट चार्ज मुक्त करे सरकार 
जींद : बीते दिन हरियाणा सरकार जारी डेवलपमेंट चार्ज को लेकर जारी किए गए सर्कुलर का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। आम आदमी पार्टी हरियाणा की जींद ज़िला की महिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए डेवलपमेंट चार्ज आम आदमी की रीढ़ तोडऩे और बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का काम करेगा। सरकार द्वारा एक दम से 5 प्रतिशत डेवलपमेंट चार्ज बढ़ाना लोगों को व सरकार को नुकसान पहुंचाने वाला है। श्डाक्टर जैन ने कहा कि उक्त नीति से प्रदेश में अवैध निर्माण बढ़ेंगे और जिसके भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा। यह जग जाहिर है कि लोग चार्जेस के डर से पहले भी नक्शा पास करवाने से बचते थे और जिसके एवज में अधिकारी उनसे अप्रत्यक्ष रूप से पैसा ऐंठते थे और अब तो चूंकि चार्जेस लगभग 3 से 4 गुना तक बढ़ जाएंगे तो ऐसे में लोगों की जेब पर और भार पड़ेगा और लोग चार्जेस से बचने के लिए अन्य रास्ते चुनेंगे। आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी इस सर्कुलर के संवैधानिक पक्ष भी देख रही है कि यह सर्कुलर कानूनी रूप से लागू भी हो सकता है या यह लोगों के ऊपर तानाशाही रूप से थोंपा जा रहा है क्योंकि किसी भी नए कानून को विधान परिषद लागू या संशोधित करती है अधिकारी नहीं। जैन ने कहा कि उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व नगर निकाय मंत्री इस सर्कुलर को वापिस ले और साथ ही 100 गज तक के मकान को डेवलपमेंट चार्ज से छूट दी जाए ताकि लोगो को भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।एक तरफ जँहा महामारी ने प्रदेश की जनता की कमर तोड़ कर रख दी ,रोजीरोटी,काम व्यापार सब चौपट हो रहा ऐसे में प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार भी नित नए टेक्स लोगो पर लाद जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही।ये कहना है आम आदमी पार्टी जिला जींद महिला विंग प्रधान डॉ रजनीश जैन का।डॉ रजनीश जैन का कहना है की पहले प्रोपर्टी पर और अब विकास शुल्क के नामपर जनता पर विनाश टेक्स थोपा जा रहा है प्रदेश की जनता ऐसे गुंडा टेक्स को सहन नही करेगी,सरकार के इन तुगलकी फरमानों ने साबित कर दिया भाजपा जजपा गठबन्धन नही ठगबंधन की सरकार है जिसे जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नही है। डॉ जैन ने शराब पीने की उम्र घटाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा की हरियाणा सरकार ने साबित कर दिया वो प्रदेश के युवाओं को भी नशे की गर्त में धकेलने पर तुली है,शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर उन्हें नशे का आदि बनाने पर ये सरकार तुली हुई है।
जींद शहर की बदहाली और समस्याओं का जिक्र करते हुए डॉ जैन ने कहा जींद की हालत गांवों से भी बदतर हो गई है ऐसी कोई समस्या नही जो जींद में ना हो,जींद के विधायक मात्र मीडिया में बयानबाजियों के रह गए जिले के अधिकारी उनकी किसी बात को कोई तवज्जो नही दे रहे,अधिकारियों के रवैये पर विधायक की नाराजगी पिछले दिनों मीडिया में भी जगजाहिर हो चुकी,जींद की हालत लावारिस हल्के की तरह होकर रह गई है। डॉ रजनीश जैन ने दावा किया की इस बार पंजाब में और हरियाणा चुनाव होते ही हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी, आज पूरे देश मे आप सुप्रीमो केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की चर्चा है। प्रदेश की जनता इस ठगबंधन सरकार से छुटकारा पाने के लिए लालायित है। अवसर आते ही मतदाता ठगबंधन सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।

No comments:

Post a Comment