Breaking

Monday, February 28, 2022

सफीदों में टूटी हुई सड़कों को लेकर सफीदों विधायक ने किया अनोखा प्रदर्शन

सफीदों में टूटी हुई सड़कों को लेकर सफीदों विधायक ने किया अनोखा प्रदर्शन

सड़कों पर बने गड्ढों के कीचड़ में कमल का फूल लगाकर सफीदों विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन 
जींद : ( संजय कुमार) -सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने सोमवार को टूटी सड़कों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक अनोखा प्रदर्शन किया विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की सभी टूटी हुई  सड़कों पर मौजूदा सरकार का चुनाव चिन्ह लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 इस मौके पर सफीदों विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़के टूटी हुई है जिससे आम जनमानस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
हम सरकार और प्रशासन को इस प्रदर्शन के माध्यम से यह वास्तविक स्थिति दिखाना चाहते हैं व सरकार से मांग करते हैं कि इन टूटी सड़कों का  जल्द से जल्द  समाधान करें।
सफीदों विधायक ने बताया कि वह टूटी हुई सड़कों के बारे में पिछली बार के विधानसभा सत्र में भी अपनी आवाज उठा चुके हैं इस बारे में विधानसभा सत्र में सवाल भी लगा चुके हैं व शून्यकाल के दौरान भी इन मुद्दों पर सरकार के सामने सफीदों विधानसभा क्षेत्र की स्थिति को रखा  पर सरकार ने इस पर कोई सुध नहीं ली 
अबकी बार वह पूरी वीडियोग्राफी व फोटो ले जाकर विधानसभा को दिखाएंगे कि मेरे सफीदों विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को विधानसभा के माध्यम से पूरे हरियाणा को दिखाएंगे
सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र की
लगभग सभी सड़कें टूटी हुई है यह रोष प्रदर्शन केवल सांकेतिक रूप से कुछ स्थानों को निर्धारित करके किया गया है ताकि विरोध प्रदर्शन की फोटो- वीडियो को 2 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में दिखा सके व सरकार को बता सके कि हमारे विधानसभा में सड़कों की स्थिति नाजुक है व सरकार से मांग करेंगे जल्द से जल्द टूटी हुई सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कराएं ।
विधायक सुभाष गांगोली ने सांकेतिक रोष प्रदर्शन के तौर पर पिल्लूखेड़ा ब्लॉक व सफीदों ब्लॉक के 9 स्थानों को निर्धारित किया
*पिल्लूखेड़ा ब्लाक*

1. भिड़ताना
2. घडोली
3. खरक गागर रोड चौक, कालवा
4. कालवा से पिल्लूखेड़ा मंडी रोड
5. पिल्लूखेड़ा मंडी से खेडी रोड
6. जामनी चौक

*सफीदों ब्लाक*

7. खेड़ा खेमावती  
8. खानसर चौक सफीदों
9. गर्ल कॉलेज सफीदों 

इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 1 वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत गया इन टूटी हुई सड़कों की सुध लेने कोई भी अधिकारी सरकार की तरफ से नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
 ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि या तो हरियाणा सरकार जल्द से जल्द इन सभी टूटी हुई सड़कों के समाधान के लिए कोई कदम उठाए नहीं तो सभी गांव को साथ लेकर  ग्रामीण एक बड़े आंदोलन की तरफ आगे बढ़ेंगे
इस अवसर पर कांग्रेस नेता विक्रम कुंडू, पाला राठी, कालवा सरपंच दलबीर कुंडू,  शेरा भिडताना, बलबीर धडोली, सुरेंद्र कुंडू, विजेंद्र ढ़ाठरथ, दिनेश जामनी, विक्की बेरी खेड़ा, रणबीर सरपंच भुसलाना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण खर्ब,  आशीष शीला खेड़ी भगवंत सरपंच रामपुरा, कर्मपाल शास्त्री, रामकर्ण शर्मा जी, मास्टर चैन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment