Breaking

Saturday, February 12, 2022

सुप्रीम स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन

*सुप्रीम स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ योजनाधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि कर्नल रमाकांत शर्मा व प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रा गिफ्टी व मुस्कान ने आये हुए अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन की अहमियत के विषय मे कहा कि अनुशासन को नियमों और विनियमों के एक सेट के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसका हर एक को पालन करना चाहिए। हमारे जीवन में अनुशासन बेहद जरूरी है क्योंकि समाज के संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें कुछ खास तरह की आचार संहिता में रहना पड़ता हैं ताकि हम अपने आप को एक अच्छे इंसान के रूप में विकसित कर सकें। योजनाधिकारी प्रदीप कुमार ने सात दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य त्रिपाठी ने बच्चों को बताया कि जानकारी हासिल कर सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करें। इस मौके पर मोहित बब्बर, राजेन्द्र कुमार, करुणा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment