*लता मंगेशकर को रंगों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि*
*दीपक कौशिक ने बनाया 24 फुट का भव्य चित्र*
जींद = ( संजय कुमार ) ÷संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली महान शख्सियत लता मंगेशकर का निधन पूरे विश्व की संगीत बिरादरी के लिए गहरी क्षति है भारत रत्न स्वर कोकिला ने अपने जीवन काल में हजारों की संख्या में यादगार गीत गाए जिन्हें आने वाली पीढ़ी युगो युगो तक उन्हें याद करती रहेगी। पूरे देश में महान गायिका को अपने-अपने ढंग से कलाकार सामाजिक संगठन व आम जनमानस श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में जींद के युवा चित्रकार दीपक कौशिक प्रांत चित्रकला प्रमुख संस्कार भारती हरियाणा प्रांत ने 24 फुट के कैनवस पर लता मंगेशकर का भव्य चित्र बनाकर अपनी इंद्रधनुष्य रंग योजना व तूलिका के साथ उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।दीपक कौशिक ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि लता मंगेशकर का चित्र बनाते समय ऐसा लग रहा था की यह महान शख्सियत आज भी हमारे बीच है, क्योंकि उनके गीत संगीत सदा हमारे बीच रहकर उनके उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे। स्वर कोकिला वास्तव में भारत का रतन थी। इसलिए उन्होंने इस चित्र में तिरंगे रंग योजना से उन्हें दिखाने का प्रयास किया है। सही मायने में एक कलाकार ने दूसरे कलाकार को अपनी कला विधा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। संस्कार भारती जीन्द इकाई लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम करेगी जिसमें नगर के जाने-माने संगीत क्षेत्र से जुड़े संगीतकार अपने गीतों एवं वाद्य यंत्रों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
No comments:
Post a Comment