Breaking

Saturday, February 12, 2022

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रर्दशन करेंगे टीएससी नेता अशोक तंवर

आज जींद में जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रर्दशन करेंगे टीएससी नेता अशोक तंवर
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ करीब तीन माह पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर शनिवार 12 फरवरी को जींद में अपने साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाऐंगे। जींद में मनाएं जाने वाले उनके जन्मदिन की कई दिनों से तैयारियां चल रही है। उनका जन्मदिन मनाने के पीछे राजनीतिक रूप से कई माइने निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि जन्मदिन के बहाने वे तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में अपना शक्ति प्रर्दशन करना चाहते है। सफीदों रोड़ स्थित बैरागी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से उनके साथियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले हालही में अशोक तंवर ने रोहतक में एक अच्छा खासा कार्यक्रम किया, जिसमें खासी भीड़ रही थी। बता दें कि अशोक तंवर ने करीब 19 साल कांग्रेस में रहकर राजनीति की और वे कई अहम पदों पर रहे मगर पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होने कांग्रेस छोड़ दी थी। अशोक तंवर ने करीब तीन माह पहले तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ममता बैनर्जी का हाथ थाम लिया था जिन्हे गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान भी सौंप रखी है। 
जींद में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम बारे उनके साथी जसंवत सिंधू , सुभाष कौशिक, अंजना बाला व अशोक तंवर के चाचा ईश्वर तंवर ने बताया कि 12 फरवरी को डा. अशोक तंवर का जन्म दिन है जिसे वे अपने सभी साथियों के साथ हर साल मनाते है। इस बार सभी साथियों ने फैसला किया कि उनका जन्मदिन इस बार जींद में मनाया जाएगा। इसी के संदर्भ में वे सफीदों रोड़ बाईपास स्थित बैरागी धर्मशाला में उनके जन्मदिन कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे है। इन्होने बताया कि टीएमसी नेता तंवर के जन्मदिन पर सैंकड़ो युवा साथी ब्लड डोनेट करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से तंवर के साथियों के अलावा उनकी पत्नि अवंतिका माकन तंवर, पिता व बच्चों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी पंहुचेंगे। इस मौंक पर सभी साथी आशोक तंवर का जोरदार स्वागत व सम्मान करेंगे। 

No comments:

Post a Comment