Breaking

Saturday, February 26, 2022

रेवाड़ी के दो जवान झारखंड और लेह में शहीद, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

रेवाड़ी के दो जवान झारखंड और लेह में शहीद, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार 

रेवाड़ी -रेवाड़ी के गांव मायन निवासी सेना के जवान साहिल चौहान झारखंड और कारोली निवासी आईटीबीपी जवान रविंद्र यादव लेह-लद्दाख में शहीद हो गए। दोनों के शव शनिवार को गांव पहुंचे तथा सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अपने दो लालों की शहादत से गांव में मातम छा गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिले के दो जवानों की शहादत पर परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए शहीदों को उन्हें नमन किया। 14 गर्नेडियार सेना में तैनात थे साहिल गांव मायन निवासी सुभाष चौहान के बेटे 22 वर्षीय साहिल चौहान तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए थे तथा फिलहाल झारखंड के रांची में तैनात थे। छुट्टी के बाद 17 फरवरी को वापस ड्यूटी गए थे। जहां 24 फरवरी को अचानक चक्कर आने से गिर गए तथा अस्पताल में जाने के बाद उनकी मौत हो गई। शनिवार को गांव में सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अविवाहित साहिल के परिवार में माता-पिता के अलावा भाई अमन व बहन कालज व निकिता है। गांव के सरपंच रविंद्र ने यह जानकारी दी।

मायन मे शहीद साहिल चौहान को श्रद्धांजति देते विधायक

 ब्रेन हेमब्रेज से गई रविंद्र की जान गांव कारोली निवासी शेरसिंह के बेटे रविंद्र यादव आईटीबीपी में कार्यरत थे। 38 वर्षीय रविंद्र की पोस्टिंग लेह-लद्दाख में थी। जहां ब्रेन हेमरेज के चलते उनकी मौत हो गई। शनिवार को गांव में सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। रविंद्र माता-माता के अलावा अपने पीछे पत्नी, 17 वर्षीय बेटा योगेश व 19 वर्षीय बेटी सपना को छोड़ गए हैं।

No comments:

Post a Comment