विश्वकर्मा मंदिर को किया खंडित, पूजा की थाली में शौच कर भगवान की प्रतिमा के सामने रखा
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में शर्मशार करने वाला कृत्य सामने आया। किसी शरारती तत्व ने मंदिर को खंडित कर दिया। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने रखी पूजा की थाली में शौच यानी मल रख दिया। इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी गहरा रोष है। इसके साथ ही लोगों ने मंदिर के सामने धरना भी दिया।
बता दें कि रेवाड़ी-जेसलमेर हाइवे (NH-11) पर गांव खोरी स्टेशन के पास प्रसिद्ध विश्वकर्मा मंदिर बना हुआ है। गुरुवार की सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु उस वक्त हैरान रह गए जब भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने रखी पूजा की थाली में शौच (मल) कर रखा हुआ था। श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। उसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।
इस शर्मशार करने वाले कृत्य के बाद लोगों में भारी रोष पनप गया। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। गांव धामलावास निवासी मुन्नी लाल जांगिड़ ने बताया कि शाम के समय सब कुछ ठीक था। लोग मंदिर में पूजा करके लौट गए थे।
सुबह जब पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे तो पता चला कि किसी शरारती तत्व ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना मंदिर के अंदर पूरे हिंदुस्तान में हमने कभी ना सुनी और ना ही देखी है। उन्होंने मांग कि जिस भी शख्स ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं शिवचरण ने कहा कि भगवान की प्रतिमा के आगे इस तरह का कृत्य हमने कभी नहीं सुना और ना ही देखा है। इससे समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी मंदिर के बाहर शराब की बोतलें टूटी मिली थी। इस तरह की वारदात को अंजाम देना सबसे बड़ा पाप है। वहीं दूसरी तरफ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है, जिससे अपराधी का पता लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment