खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू
नारनौल : खाटू श्याम मेले में लोगों के क्रेज को देखते हुए रेल मंत्रालय एवं हरियाणा राज्य परिवहन निगम आगे आ गए हैं। नारनौल रेलवे ट्रेक से जहां तीन ट्रेन पहले चलाई जा रही थी, वहीं अब वाया नारनौल होकर जयपुर-जींद के बीच भी ट्रेन चलाई गई है। ट्रेनों के अलावा हरियाणा राज्य परिवहन ने रोडवेज बसों की सेवा भी शुरू कर दी है। ट्रेन एवं बसें दोनों ही 15 मार्च तक चलेंगी। उल्लेखनीय है कि रींगस के समीप खाटू धाम में हर साल फाल्गुन मास में भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जहां हजारों नहीं, लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल एवं रोडवेज बसों की सेवा भी मेला यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। इसी के चलते नारनौल-रेवाड़ी ट्रेक से होते हुए तीन रेलगाड़ियों का पहले ही संचालन किया जा रहा है। जयपुर-नारनौल-जींद मेला स्पेशल शुरू उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल होते हुए जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन श्रीश्याम भक्तों की सुविधा के लिए 12 मार्च से 15 मार्च तक मेला के दौरान चलेगी। स्टेशन अधीक्षक मुनेश भार्गव के अनुसार गाड़ी संख्या-09711 जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेल सेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जयपुर से सुबह छह बज कर 45 मिनट पर रवाना होकर प्रात: 10 बजकर 18 मिनट पर नारनौल व दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09712 मेला स्पेशल रेलसेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जींद से दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर शाम छह बजकर 39 मिनट पर नारनौल व रात्रि दस बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव डहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जुलाना में रहेगा। खाटू धाम के लिए रोडवेज बस रवाना श्री खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए नारनौल डिपो से विशेष बसों का संचालन शुरू किया गया है। शनिवार सुबह 10 बजे महाप्रबंधक नवीन शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान प्रबंधक सुभाष सिंह द्वारा गाड़ियोंं को रवाना किया गया। यात्रियों की संख्या को देखते हुए नारनौल से खाटू श्याम बाबा मेले के लिए 15 मार्च तक सुविधा लगातार जारी रहेगी। यह बसें नारनौल से चलकर निजामपुर, सालोदड़ा, पाटन, नीमकाथाना से होती हुई खाटू श्याम बाबा को जाएंगी और इसी मार्ग से वापसी आएंगी। जींद से भी चली ट्रेन उत्तर पश्चिमी रेवले द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों के लिए जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन संचालन के पहले दिन जींद जंक्शन से 49 यात्री ट्रेन में जींद से खाटू श्याम के लिए रवाना हुए। ट्रेन नंबर 09712 जींद से शाम तीन बजकर 25 मिनट पर चल कर रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09711 जयपुर से सुबह पौने सात बजे चलकर दोपहर दो बज कर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यह मेला स्पेशल सुविधा 12 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी और इसमें साधारण टिकट से यात्रा की जा सकेगी। यह मेला स्पेशल ट्रेन जींद से चलकर जुलाना, रोहतक, झ'जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमू सामोदए नीदड बैनाड, ढेहर का बालाजी स्टेशन से होते हुए जयपुर पहुंचेगी। दैनिक रेलयात्री वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल एवं सचिव सुरेंद्र कुमार ने एसोसिएशन की तरफ से रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा का आभार जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सांसद के प्रयासों से ही इस विशेष ट्रेन को जींद से जयपुर के लिए चलवाया जा सका है। जनता को इस विशेष रेलगाड़ी का लाभ उठाना चाहिए।
Sunday, March 13, 2022
खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू
railway news
Labels:
Haryana Roadways,
public news,
railway news
Location: Haryana, India
Haryana, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment