Breaking

Showing posts with label Haryana Roadways. Show all posts
Showing posts with label Haryana Roadways. Show all posts

Tuesday, September 6, 2022

September 06, 2022

राेहतक डिपो ने मांगी अनुमति:25 दिन बाद दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी रोहतक रोडवेज की बसें, विभाग के पास कोई प्लानिंग नहीं, यात्री होंगे परेशान

राेहतक डिपो ने मांगी अनुमति:25 दिन बाद दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी रोहतक रोडवेज की बसें, विभाग के पास कोई प्लानिंग नहीं, यात्री होंगे परेशान

रोहतक : दिल्ली सरकार के निर्देशों के अनुसार 1 अक्टूबर से बीएस-4 इंजन वाली रोडवेज की बसें अब दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी। ऐसे में रोहतक से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। दिल्ली सरकार की दी गई समय सीमा काे पूरा होने में अब सिर्फ 25 दिन शेष है।
ऐसे में अभी तक राेहतक राेडवेज ने इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला। रोडवेज के पास सभी बसें बीएस 4 इंजन की हैं। इस मामले में महकमे ने दिल्ली सरकार से मोहलत मांगी है। रोडवेज की 35 बसें रोजाना दिल्ली मार्ग पर चलती हैं। यह सभी बीएस 4 इंजन की बसें हैं। जबकि दिल्ली सरकार ने तीन माह पहले से ही अल्टीमेटम दे रखा है कि 1 अक्टूबर से दिल्ली में बीएस 4 इंजन की बसें नहीं घुसने दी जाएंगी। केवल बीएस- 6 इंजन की बसों को ही चलाने की अनुमति होगी।
*नई बसें लाने की नहीं रोडवेज की मंशा, 15 बसों की 8 साल मियाद 7 को होगी पूरी*

फिलहाल रोडवेज की मंशा नई बसें लाने की नहीं है। इसकी बजाए प्राइवेट बसों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। नई बसों के मामले में मार्च माह में 18 नई बसें लाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन इनमें से अभी 5 बसें ही लाई जा सकीं। यह नई बसें भी कोटा, जयपुर समेत अन्य मार्गों पर लगाई गई हैं। दिल्ली के मार्ग पर फिलहाल कोई नई बस नहीं है। वहीं रोडवेज की पुरानी बसों का बेड़ा भी लगातार सिमट रहा है। वर्ष 2019 में 218 बसें थी, लेकिन अब 186 रह गई हैं।
इनमें से भी 15 बसों की आठ वर्ष की आयु 7 सितंबर को पूरी हो जाएगी। जिस पर इनकी आयु दो साल बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग के मुख्यालय नई बसें लाने की बजाए दिल्ली सरकार से पुरानी बसों पर पाबंदी लगाने के मामले में अभी दिल्ली सरकार से मोहलत मांगी है। इसमें कोई समय अवधि भी नहीं दी गई है। इस पर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। जिससे उसका रुख साफ है कि वह समय सीमा में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करना चाहती है।
*तीन हजार यात्री प्रतिदिन करते हैं सफर*

डिपो की मानें तो रोहतक और दिल्ली के बीच प्रतिदिन करीब 3 हजार यात्री सफर करते हैं। पुरानी बसों का संचालन बंद होने से इस मार्ग के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि दिल्ली सरकार पुरानी बसों को अपनी सीमा में आने नहीं देगी और रोडवेज के पास बीएस- 6 इंजन की नई बसें हैं नहीं।
*यह मुख्यालय स्तर का मामला है*

इस मामले में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। इसमें मुख्यालय स्तर से ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसको लेकर डिपो में कोई आदेश नहीं आया है। - जयबीर हुडडा, डिपो इंचार्ज, रोहतक

Sunday, August 7, 2022

August 07, 2022

रोडवेज ने बसों के किराए में की बढ़ोतरी:भिवानी का बस किराया 52 से बढ़कर 62 रुपए, दादरी के लिए देने होंगे 69 रुपए

रोडवेज ने बसों के किराए में की बढ़ोतरी:भिवानी का बस किराया 52 से बढ़कर 62 रुपए, दादरी के लिए देने होंगे 69 रुपए

रोहतक : बसों के दो मार्ग पर चलने यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। रोडवेज विभाग ने टोल प्लाजा की फीस का हवाला देकर किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे काफी संख्यामें यात्रियों को अब पहले से अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। इसमें रोहतक से भिवानी जाने के लिए बामला के पास नए टोल प्लाजा पर अब टोल फीस देने की बात कही गई है। जिससे भिवानी जाने वालों के लिए किराए में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
*यात्रियों की जेब पर पड़ा बोझ, अब 8 से 10 रुपए देने होंगे अतिरिक्त*

इसमें पहले यात्रियों को 52 रुपए किराया देना पड़ता था, लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद 62 रुपए देने पडेंगे। इसके अलावा रोहतक से दादरी बस सेवा के लिए करडी मोड पर टोल फीस देने का हवाला देकर किराए में 8 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिससे रोहतक से दादरी के लिए पहले यात्रियों को 61 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 69 रुपए देने होंगे।
रोडवेज में बढ़े हुए किराए की सूची परिचालकों को दे दी है। इन दोनों जगहों के लिए प्रतिदिन सफर करने वाले करीब 900 यात्रियों का आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जीएम विकास नरवाल ने बताया कि टोल फीस के कारण ही केवल दो जगहों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। बाकी मार्गों के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर पहली व्यवस्था के अनुसार ही किराया लिया जा रहा है।

Tuesday, March 29, 2022

March 29, 2022

रोडवेज के कंडक्टर व ड्राइवर को पहना दी जूतों की माला

रोडवेज के कंडक्टर व ड्राइवर को पहना दी जूतों की माला ,पढ़िए

सिरसा : हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम के दूसरे दिन मंगलवार को सिरसा जिले में एक शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया।

डबवाली में रोडवेज की बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को हड़ताली कर्मचारियों ने जूतों की माला पहना दी।
पूरा घटनाक्रम गांव जोगीवाला के पास हुआ। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार की
नीतियों के विरोध में 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर रखा है।
इस दौरान कर्मचारियों ने दो दिन प्रदेश में जगह-जगह धरने किए हैं।
सरकारी बसें चला रहे कॉन्ट्रैक्ट पर रखे ड्राइवरों को भी कर्मचारी रोक रहे हैं।
मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने गांव जोगीवाला के पास
सरकारी बस चला रहे ड्राइवर राजेंद्र कुमार और साथ मौजूद कंडक्टर को जूतों की माला पहनाई।

दोनों सिरसा डिपो की बस लेकर डबवाली से जिला मुख्यालय लौट रहे थे।
डबवाली के गांव जोगीवाला के पास रोडवेज कर्मियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सरबत सिंह पूनिया ने इस घटना की निंदा की है।

पूनिया ने कहा कि यह घटना उनके नोटिस में नहीं है, अगर ऐसी कोई बात हुई है तो यह गलत है।
किसी रोडवेज कर्मचारी को स्ट्राइक में शामिल नहीं होने की सजा जूतों की माला पहनाना लोकतंत्र के खिलाफ है।

पूनिया ने कहा कि हरियाणा भर से 16 हजार रोडवेज कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल में
सरकार की नीतियों का विरोध का फैसला लिया था। इन 16 हजार में 15 हजार कर्मचारी हड़ताल में एकजुट हुए
और सरकार की नीतियों को गलत बताकर विरोध दर्ज करवाया।
पूनिया ने कहा कि जिन रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल में साथ नहीं दिया, उन्हें भी समझना चाहिए कि हड़ताल सभी रोडवेज कर्मचारियों के लिए है।

Sunday, March 13, 2022

March 13, 2022

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू
नारनौल :  खाटू श्याम मेले में लोगों के क्रेज को देखते हुए रेल मंत्रालय एवं हरियाणा राज्य परिवहन निगम आगे आ गए हैं। नारनौल रेलवे ट्रेक से जहां तीन ट्रेन पहले चलाई जा रही थी, वहीं अब वाया नारनौल होकर जयपुर-जींद के बीच भी ट्रेन चलाई गई है। ट्रेनों के अलावा हरियाणा राज्य परिवहन ने रोडवेज बसों की सेवा भी शुरू कर दी है। ट्रेन एवं बसें दोनों ही 15 मार्च तक चलेंगी। उल्लेखनीय है कि रींगस के समीप खाटू धाम में हर साल फाल्गुन मास में भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जहां हजारों नहीं, लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल एवं रोडवेज बसों की सेवा भी मेला यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। इसी के चलते नारनौल-रेवाड़ी ट्रेक से होते हुए तीन रेलगाड़ियों का पहले ही संचालन किया जा रहा है।  जयपुर-नारनौल-जींद मेला स्पेशल शुरू उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल होते हुए जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन श्रीश्याम भक्तों की सुविधा के लिए 12 मार्च से 15 मार्च तक मेला के दौरान चलेगी। स्टेशन अधीक्षक मुनेश भार्गव के अनुसार गाड़ी संख्या-09711 जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेल सेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जयपुर से सुबह छह बज कर 45 मिनट पर रवाना होकर प्रात: 10 बजकर 18 मिनट पर नारनौल व दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09712 मेला स्पेशल रेलसेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जींद से दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर शाम छह बजकर 39 मिनट पर नारनौल व रात्रि दस बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव डहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जुलाना में रहेगा।  खाटू धाम के लिए रोडवेज बस रवाना श्री खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए नारनौल डिपो से विशेष बसों का संचालन शुरू किया गया है। शनिवार सुबह 10 बजे महाप्रबंधक नवीन शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान प्रबंधक सुभाष सिंह द्वारा गाड़ियोंं को रवाना किया गया। यात्रियों की संख्या को देखते हुए नारनौल से खाटू श्याम बाबा मेले के लिए 15 मार्च तक सुविधा लगातार जारी रहेगी। यह बसें नारनौल से चलकर निजामपुर, सालोदड़ा, पाटन, नीमकाथाना से होती हुई खाटू श्याम बाबा को जाएंगी और इसी मार्ग से वापसी आएंगी। जींद से भी चली ट्रेन उत्तर पश्चिमी रेवले द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों के लिए जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन संचालन के पहले दिन जींद जंक्शन से 49 यात्री ट्रेन में जींद से खाटू श्याम के लिए रवाना हुए। ट्रेन नंबर 09712 जींद से शाम तीन बजकर 25 मिनट पर चल कर रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09711 जयपुर से सुबह पौने सात बजे चलकर दोपहर दो बज कर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यह मेला स्पेशल सुविधा 12 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी और इसमें साधारण टिकट से यात्रा की जा सकेगी। यह मेला स्पेशल ट्रेन जींद से चलकर जुलाना, रोहतक, झ'जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमू सामोदए नीदड बैनाड, ढेहर का बालाजी स्टेशन से होते हुए जयपुर पहुंचेगी। दैनिक रेलयात्री वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल एवं सचिव सुरेंद्र कुमार ने एसोसिएशन की तरफ से रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा का आभार जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सांसद के प्रयासों से ही इस विशेष ट्रेन को जींद से जयपुर के लिए चलवाया जा सका है। जनता को इस विशेष रेलगाड़ी का लाभ उठाना चाहिए।

Wednesday, September 1, 2021

September 01, 2021

हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालक समेत कई यात्रियों को आई चोटें, तेज बताई जा रही है स्पीड

हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालक समेत कई यात्रियों को आई चोटें, तेज बताई जा रही है स्पीड
बहादुरगढ़ : हरियाणा रोडवेज की बस हादसे की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत आठ यात्रियों को चोटें आई है। हादसा रोहतक दिल्ली रोड पर बहादुरगढ़ में ओमेक्स सिटी के पास हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम डिपो की बस महम से सुबह साढ़े 5 बजे गुरुग्राम के लिए चली थी। सुबह साढ़े बजे के करीब बहादुरगढ़ में ओमेक्स सिटी के बाद बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत कई लोगों को चोटें आई।
ड्राइवर ने कहाकि सामने से पशु आ गया था जिसके चलते पशु को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई । जब बस के ब्रेक लगाने की कोशिश की तो बस डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी साइड में जाकर पलट गई।
वहीं बताया जा रहा है कि बस की स्पीड तेज थी जिस वजह से ये हादसा हुआ था। हालांकि बस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। जिस वक्त हादसा हुआ गाड़ी में दस सवारी मौजूद थी, जिन्हे हल्की चोटें आई है और अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से उपचार के बाद छुट्टी मिल गई थी।
सूचना मिलते ही सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस की एक अन्य टीम ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान लिए। दुर्घटना संयोगवंश हुई है। इसलिए इस संबंध में अभी किसी तरह का केस दर्ज नहीं हुआ है।

Friday, August 20, 2021

August 20, 2021

रक्षाबंधन पर बहनों को सौगात, 21 और 22 को फ्री रहेगा सफर, 15 साल तक के बच्चे ले जा सकेंगी साथ

रक्षाबंधन पर बहनों को सौगात, 21 और 22 को फ्री रहेगा सफर, 15 साल तक के बच्चे ले जा सकेंगी साथ

चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को इस साल भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर 12 बजे से लेकर 22 अगस्त की शाम तक महिलाओं के लिए बसों में सुविधा फ्री रहेगी। इस दौरान फेस मास्क लगाना होगा और कोविड नियमों का पालन करना होगा।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी। लेकिन पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा।
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी है। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का उपहार दिया जाएगा। 15 साल के बच्चें के साथ महिलाएं मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी। मूलचंद ने कहा कोविड प्रोटोकॉल का मुफ्त यात्रा में पालन करना होगा।
मूलचंद शर्मा ने कहा कोविड कि चलते परिवहन व्यवस्था में दिक्कत थी अब 90 फीसदी बसें सड़क पर चल रही है। उन्होंने कहा अभी वॉल्वो में लोग कम सफ़र कर रहें हैं लेकिन जिन रूट पर यात्री है उन जगहों पर वॉल्वो चलाई जा रही है. रोहतक हिसार फरीदाबाद और जयपुर के लिए वॉल्वो बस चलाने का कोई फैसला नहीं किया है।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। अलीगढ़ रुट पर परमिट में कुछ समस्या आ रही है इसको लेकर आज मैं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री से आज बात करूंगा।
 
वहीं तीज और रक्षाबंधन पर्व के लिए रोडवेज ने अलग से तैयारी की है। कोरोना की दूसरी लहर खत्म के बाद अब रोडवेज की बसों का चक्का चलने लगा है। गाड़ियों के रूट बढ़ा दिए गए हैं. पुराने रूट भी खोले जा रहे हैं।
हालांकि अब अवैध बसों के चालान किए जा रहे हैं लेकिन ये बसें अब सामान्य हो गई हैं। हरियाणा रोडवेज का जब से संचालन शुरू हुआ है, तब से धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ रही है। श्रावन मास में हरिद्वार जा रहे हैं श्रद्धालु। इस वजह से वहां के लिए भी बसों का फेरा बढ़ा दिया गया है।

Tuesday, June 29, 2021

June 29, 2021

हरियाणा रोडवेज ने कुरुक्षेत्र से जींद के लिए शुरू की बस सेवा, यह रहेगा समय

हरियाणा रोडवेज ने कुरुक्षेत्र से जींद के लिए शुरू की बस सेवा, यह रहेगा समय
कुरुक्षेत्र :  हरियाणा के कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने कई माह से बंद पड़े जींद रूट पर बस सेवा बहाल कर दी है। वही एक अतिरिक्त बस भी जींद रूट पर लगा दी गई है। जींद रोड पर बस सेवा शुरू होने से कुरुक्षेत्र से जींद तक के बीच में पढ़ने वाले लगभग 25 अड्डों के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण करीब 2 माह से कुरुक्षेत्र डिपो ने अपने कई रूट बंद कर रखे थे। जिन्हें अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है तथा यात्रियों को राहत दी जा रही है। कुरुक्षेत्र डिपो से लॉकडाउन से पहले एक ही बस जींद रूट पर सेवा देती थी। लेकिन अब बस सेवा बहाली के बाद एक और अन्य बस इसी रूट पर लगा दी गई है। इसके अलावा जींद डिपो ने भी अपनी कुरुक्षेत्र रुट पर बस को बंद कर रखी थीं। जिसे जींद डिपो ने भी अब खोल दिया है। अब कुरुक्षेत्र से जींद के लिए तीन बसों की अलग-अलग निर्धारित समय पर सेवा मिलेगी।

डीआई कुलदीप सिंह ने बताया है कि कुरुक्षेत्र डिपो ने 2 माह से बंद पड़े जींद रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है। कुरुक्षेत्र डिपो से लेकर जींद डिपो तक 110 किलोमीटर पड़ता है। इस 110 किलोमीटर के सफर के बीच रोडवेज बस 25 अड्डों पर रूकती है। वही कुरुक्षेत्र से जींद तक 110 किलोमीटर पर ₹115 किराया है। उन्होंने बताया है कि कुरुक्षेत्र डिपो की पहली बस सुबह 7:20, दूसरी बस 10:20 पर रवाना होगी। इसके अलावा जींद डिपो की बस 11:20 पर कुरुक्षेत्र डिपो से रवाना होगी।
*कुरुक्षेत्र डिपो की दो व जींद डिपो की एक बस चलेगी*

रोडवेज डिपो कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण लगभग 2 माह से जींद रूट पूर्ण तरह से बंद था। जिस कारण इस रूट पर पड़ने वाले 25 अड्डों के लोगों पर असर पड़ रहा था। अब जींद डिपो के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। अब डिपो कुरुक्षेत्र से दो और जींद डिपो की एक बस रोजाना अपने निर्धारित समय पर आवाजाही करेंगी। इससे बस में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Tuesday, June 22, 2021

June 22, 2021

गुरुग्राम से जयपुर, अलवर और कटरा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

गुरुग्राम से जयपुर, अलवर और कटरा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
गुरुग्राम :  कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होते ही रोडवेज विभाग ने चरणबद्ध तरीके से लंबी दूरी के कुछ चुनींदा रूटों पर बस सेवा फिर से बहाल कर दी है। लंबी दूरी की ये बस सेवाएं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय लगे लॉकडाउन के चलते करीब डेढ़ महीने से बंद थी। हरियाणा राज्य परिवहन डिपो गुरूग्राम के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान परिवहन विभाग ने लॉकडाउन की गाइडलाइन्स के चलते लंबी दूरी के रूटों की बस सेवाएं बंद कर दी थी, लेकिन इस दौरान लोकल रूटों पर बस सेवा निरंतर जारी थी। हालांकि यात्रियों की संख्या के मद्देनजर बसों के फेरो में कमी की गई थी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार विभाग ने कुछ चुनिंदा रूटों पर बस सेवा फिर से बहाल कर दी है। विभाग द्वारा अभी राजस्थान प्रदेश में जाने वाली बसों के जयपुर व अलवर रूट को फिर से शुरू किया गया है। अभी गुरुग्राम से जयपुर रूट पर तीन व गुरुग्राम से अलवर रूट पर एक बस शुरू की गई है। ये सभी बसें गुरुग्राम बस अड्डे से सुबह प्रस्थान करती है। गुरुग्राम से कटरा के रूट पर अभी रोजाना दोपहर 12 बजे एक बस का ही संचालन किया जा रहा। जम्मू-कश्मीर में बसों के प्रवेश की अनुमति ना मिलने का कारण अभी यह सेवा गुरुग्राम से लखनपुर बॉर्डर तक ही चलाई जा रही है। कटरा जाने वाले यात्री लखनपुर बॉर्डर से दूसरी बस सेवा लेकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते है।
महाप्रबंधक ने बताया कि गुरूग्राम से चंडीगढ़ के रूट पर अभी रोजाना 10 साधारण बसों का संचालन किया जा रहा है। इस रूट पर चलने वाली ए.सी बसों को हरियाणा राज्य परिवहन डिपो के अगले आदेशों तक बन्द रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी पंजाब, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के रूटों के लिए बसों के संचालन की अनुमति नही दी गई है। सरकार से अनुमति मिलते ही इन प्रदेशों में जल्द सभी रूटों की बस सेवाएं बहाल कर दी जाएगी।

Thursday, June 10, 2021

June 10, 2021

हरियाणा रोडवेज की दिल्ली, चंडीगढ़ समेत लंबे रूटों की बस सेवाएं शुरू

बड़ी राहत- हरियाणा रोडवेज की दिल्ली, चंडीगढ़ समेत लंबे रूटों की बस सेवाएं शुरू, जानिए कैसे करें टिकट बुक ?

रोहतक : हरियाणा में अब रोडवेज रफ्तार पकड़ने लगी है। कोरोना संक्रमण काल में बंद पड़ी रोडवेज बसों का पहिया फिर से घूमने लगा है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है।

दरअसल हरियाणा में लॉक डाउन के चलते रोडवेज बसों को बंद किया गया था, सभी रोडवेज डिपो पर कुछ बसें ही चल रही थी, लेकिन अब बसों की सेवा को बहाल किया जा रहा है।


अब हरियाणा के जिला मुख्यालयों पर बसों की सेवाओं को शुरू कर दिया गया है, वहीं दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और पड़ोसी राज्यों में भी बसों की सेवा शुरू होने लगी है।
प्रदेश के सिरसा, हिसार, रोहतक, जींद, अम्बाला, पंचकूला, रेवाड़ी, नारनौल, गुरूग्राम, पलवल, फरीदाबाद समेत सभी बस डिपुओं से लंबे रूटों की बसों का संचालन धीरे धीरे शुरू हो रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा से दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान और पंजाब के कई जगहों की बस सेवाएं शुरू कर दी है।

बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग और समय सारिणी के लिए आप हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम की ऑनलाइन टिकटिंग बुकिंग सेवा पर जाकर देख सकते हैं।
रोडवेज बसों में सफर के लिए यात्रियों को नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। बसों में फिलहाल 50 फीसदी सवारियां ही बैठा रहे हैं वहीं फेस मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा। बसों में यात्रा करने से पहले यात्रियों का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में कुछ राहत के साथ ही लंबे रूटों पर बसों के आवागमन के लिए यात्रियों की डिमांड को देखते हुए प्रशासन ने इन बसों को आने-जाने के लिए मंजूरी प्रदान की है। लेकिन इन बसों में यात्रा करने के साथ ही कुछ जरूरी निर्देशों की पालना करना होगा। जो यात्री बिना मास्क के बस में सफर करते मिलेगा, उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

प्राइवेट बसों में रवाना हुए यूपी-बिहार के सैकड़ों लोग

प्राइवेट बसों में रवाना हुए यूपी-बिहार के सैकड़ों लोग

 रेवाड़ी : लॉकडाउन की सूचना के बाद अपने घरों के लिए रवाना प्रवासी।क्षेत्र की कई कंपनियों में भी चल रहा शटडाउन, इसलिए श्रमिक घरों को लौट रहे |राज्य सरकार के 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा का पता लगते ही रातों-रात प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया। रविवार रात को रेवाड़ी से प्राइवेट बसों में सैकड़ों लोग यूपी बिहार के लिए रवाना हुए। कंपनियों के शटडाउन के साथ ही मजदूरी का काम भी ठप होने के चलते श्रमिक लौट रहे हैं।

रायबरेली के रवि और लोकेश ने बताया कि बावल स्थित उनकी ऑटो पार्ट्स कंपनी में सप्ताहभर के लिए शटडाउन हो गया है। इसलिए घर वापस जा रहे हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि जब काम शुरू होगा तो वापस बुला लेंगे।

*सीट बुक कराई, दूरी के हिसाब से 300 से 600 रुपए किराया दिया*
यूपी के सुल्तानपुरी निवासी समीर ने बताया कि वे 12 साल से रेवाड़ी की मेटल फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। पहले भी लॉकडाउन लगा था, तब पैदल भी चलना पड़ा था। उस समय 3 महीने घर रहकर अब काम पर लौटे थे। अभी तक कहा जा रहा था कि इस बार लॉकडाउन नहीं लगेगा, इसलिए रुके रहे।

अब लॉकडाउन लग गया तो वापस जा रहे हैं। संध्या और झलकारी ने बताया कि वे लोग ऑटो पार्टस कंपनी में काम करते हैं। कंपनी बंद होने से उन्हें कहा गया है कि घर जाएं। कुछ दिन में बुलाया जाएगा। उनसे दूरी के हिसाब से 300 से 600 रुपए किराया लेकर सीट बुक की गई है।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

भीड़ में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी की बजाय निजी बसें ज्यादा चलीं, दिल्ली-चंडीगढ़ भी भेजी बसें

भीड़ में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी की बजाय निजी बसें ज्यादा चलीं, दिल्ली-चंडीगढ़ भी भेजी बसें

 हिसार : काेराेना काल में सरकार जहां राेजाना बचाव के उपायाें काे लेकर संदेश जारी करती है लेकिन आमजन को शायद इसकी परवाह नहीं है। खासकर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मंडियाें और अस्पतालाें में बढ़ते कोरोना के समय ऐसी लापरवाही खतरनाक है। शनिवार काे स्थानीय बस स्टैंड पर लाॅकडाउन के बावजूद बसाें का आवागमन जारी रहा, लेकिन कुल बसाें में से 50 प्रतिशत बसें ही राेड पर नजर आईं।

कुछ रूटाें पर बसाें में सवारियाें की क्षमता कम रही ताे कुछ रूटाें पर भर भर कर सवारियां बसाें में देखने काे मिली। चालकों और परिचालकाें समेत अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियाें काे बेपरवाह देखा गया। आज सुबह सिरसा रूट पर राेडवेज की बसें चलीं।
दिल्ली की ओर से जाने वाले बसें भी काफी थीं। राेडवेज और निजी सेवा की बसें दिल्ली रूट पर ताे थीं, लेकिन बहादुरगढ़ तक ही गईं। वहीं ताेशाम, हांसी, भिवानी, राजगढ़ और चंडीगढ़ रूट पर नरवाना तक निजी बसाें काे संख्या ज्यादा दिखाई दीं।

सैनिटाइजर की नहीं व्यवस्था: बस अड्डा परिसर में यात्रियाें और कर्मचारियाें के लिए सैनिटाइजर्स की काेई व्यवस्था नहीं है। राेडवेज यूनियनाें से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार काे इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि बसाें का संचालन करने वाले चालक व परिचालकाें के लिए सैनिटाइजर्स और माॅस्क अवश्य वितरित करें।

बस अड्डे के अंदर व बाहर ड्यूटी कर रही पुलिस दिखी सुस्त

बस अड्डे के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुस्त दिखे। बाहर वाले अंदर और अंदर तैनात पुलिस वाले बाहर वालाें पर जिम्मेदारी डालकर बच रहे थे। मुख्य गेट पर खड़े पुलिस अधिकारियाें से कहा कि यात्री अंदर साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं।

इस पर पुलिस वालाें ने कहा कि यह उनकी नहीं अपितु अंदर एक और पुलिस टीम तैनात है, ये जिम्मेदारी उनकी है। वहीं अंदर तैनात एक अधिकारी ने कहा कि इस काम के लिए अलग से पुलिस टीम है। इस तरह पुलिस वाले अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर अाए।

पुलिस को मदद करनी चाहिए

राेडवेज प्रशासन काेराेना काल में सरकार के अआदेशाें काे पालन करवाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद यात्री न ताे साेशल डिस्टेंसिंग मानते और न ही मास्क का प्रयाेग करते हैं। पुलिस प्रशासन काे इसमें मदद करनी हाेगी।'' - कुलदीप सिंह, डीआई, हरियाणा राेडवेज
May 02, 2021

हरियाणाजींद जिले से इन शहरों में नहीं जाएंगी रोडवेज बस

जींद जिले से इन शहरों में नहीं जाएंगी रोडवेज बस 

जींद : हरियाणा केजींद सोनीपत और हिसार जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन किया गया है। इस कारण दोनों ही जिलों में जींद से जाने वाली रोडवेज बस सेवा को बंद कर दिया गया है। शनिवार को गोहाना के लिए दिन में बस भेजी गई लेकिन इसे वापस कर दिया गया। जींद से सोनीपत, गोहाना, हिसार, हांसी, बरवाला की तरफ 20 से ज्यादा बसें जाती हैं। इन बसों में हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। सोनीपत और हिसार दोनों की जिलों में कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा फैल गया है। इस कारण वहां शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन किया गया है। हालांकि परिवहन गतिविधियों पर रोक नहीं है लेकिन अगर दोनों जिलों के लिए बसें भेजी जाएंगी तो इनमें यात्री भी सफर करेंगे। जिससे लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए एहतियात के तौर पर दोनों ही जिलों के लिए बसें रोक दी गई हैं। इन रूटों को छोड़कर कैथल, करनाल, भिवानी, रोहतक, पानीपत के लिए बसें सुचारू रूप से चल रही हैं। जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हिसार और गोहाना की बसों को रोका गया है। अगर यात्रियों की संख्या ठीक ठाक रहती है तो सोमवार को फिर से बसों को भेज दिया जाएगा।

Tuesday, June 23, 2020

June 23, 2020

निर्णय / करनाल से कुरुक्षेत्र, पानीपत, चंडीगढ़, जींद और यमुनानगर की बस सर्विस बंद, अब सवारियां जिस रूट की होंगी वहां पर बसें चलेंगी

रोडवेज अधिकारी: जिस मार्ग पर 10 से 15 सवारी होंगी, उस मार्ग पर तुरंत बस चला दी जाएगी

करनाल : सवारियों के अभाव में करनाल से कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, जींद, चंडीगढ़ की बस सर्विस को बंद कर दिया है। लोकल मार्ग पर असंध के लिए एक बस को और बढ़ाया है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जिस मार्ग पर 10 से 15 सवारी होंगी, उस मार्ग पर तुरंत बस चला दी जाएगी। लोकल मार्गों पर टाइम फिक्स किए हुए हैं वह उन टाइम पर चल रही है, ताकि सवारियों में विश्वास बने कि बसें चल रही हैं।
सवारियों का कहना है कि जब तक रुटीन में बसों को नहीं चलाया जाता तब तक बसों में सवारियां नहीं बढ़ सकती। रोडवेज की 134 में से सिर्फ 10 बसें चल रही हैं। जबकि प्राइवेट सभी बसें बंद हैं। इससे नुकसान बढ़ रहा है और आमदनी का कोई स्रोत नहीं है।

प्राइवेट बस संचालकों के टैक्स समेत स्टाफ की सेलरी देने में परेशानी आने लगी है। रोडवेज की तरफ से बसों के नहीं चलाने से सवारियों को विश्वास नहीं बन रहा है। दिन में कोई बस नहीं है। सुबह-शाम के लिए कुछ मार्गों पर एक-एक बस चलाई है।

Thursday, June 4, 2020

June 04, 2020

अगर यह महामारी न आती तो 867 बसें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल हो चुकी होती - परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

चंडीगढ़, 4 जून- हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज कोविड-19 जैसी महामारी के कारण पैदा हुए हालात ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। विभाग के कर्मचारियों ने मुश्किल की इस घड़ी में जिस निष्ठा के साथ अपना फर्ज निभाया है, उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह महामारी न आती तो 867 बसें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल हो चुकी होती।
परिवहन मंत्री आज यहां रोडवेज तालमेल कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 273 मार्गों पर स्टेज कैरेज स्कीम के तहत निजी ऑपरेटरों को बसों के संचालन की अनुमति देने, विभाग के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाने, एस्मा के तहत की गई कार्रवाई को वापस लेने, कंडक्टर के पे-स्केल संशोधित करने, यार्ड मास्टर के पदों की स्वीकृति और वर्कशॉप की छुटि9टयों समेत विभिन्न मुद्दों पर बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा की गई। बैठक के दौरान तालमेल कमेटी के प्रतिनिधियों की तरफ से कई रचनात्मक सुझाव दिए गए।
श्री मूलचंद शर्मा ने कर्मचारियों की मांगों को बड़े गौर से सुना और उनकी सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए विभाग और इसके कर्मचारियों के हित सर्वोपरि हैं और इनके हितों पर हरगिज आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग में अगर किसी की पदोन्नति होनी है तो इसमें किसी भी तरह का विलंब उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग में यार्ड मास्टर के 82 पद स्वीकृत करवाए गए हैं जिन पर परिचालकों की पदोन्नति हो सकेगी। कर्मचारियों के लंबित भुगतान के संबंध में उन्होंने संबंधित महाप्रबंधक के माध्यम से कर्मचारियों के बकाया की सूची मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने बसों में चालक-परिचालक के लिए अलग से केबिन बनवाने के भी निर्देश दिए।
विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदले हालात में हर व्यक्ति की भूमिका बदल गई है। यही वजह है कि पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी से अलग हटकर जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम किया है। डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ ने विषम परिस्थितियों में अपना फर्ज निभाया है और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस दौरान  अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का कार्य मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है।
विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि निजी ऑपरेटरों को रूट परमिट देने का कार्य सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्टï किया कि हरियाणा रोडवेज के बगैर सार्वजिनक परिवहन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए रूट परमिट देते समय विभाग के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरटीए सचिवों की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें बसों का टाइम-टेबल बनाने, रूट निर्धारित करने और सरकार के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिपो महाप्रबंधकों की भी शीघ्र ही एक वीडियो कॉफ्रेंसिंग बुलाई जाएगी।
बैठक में राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक श्री वीरेंद्र सिंह दहिया, परिवहन आयुक्त श्री एस.एस. फुलिया और अतिरिक्त निदेशक राज्य परिवहन श्री सम्वर्तक सिंह के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।