Breaking

Thursday, March 31, 2022

HBSE : बोर्ड की हिंदी परीक्षा में पहले दिन ही जमकर चली नकल, 165 केस दर्ज, 3 सेंटर पर Exam रद्द, 2 सेंटर शिफ्ट, 3 सुपरवाइजर रिलीव

HBSE : बोर्ड की हिंदी परीक्षा में पहले दिन ही जमकर चली नकल, 165 केस दर्ज, 3 सेंटर पर Exam रद्द, 2 सेंटर शिफ्ट, 3 सुपरवाइजर रिलीव


 भिवानी :  हरियाणा में बुधवार से शुरू हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी ( शैक्षिक/मुक्त विद्यालय ) की परीक्षा के लिए 1133 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी प्रवष्टि हुए तथा नकल के 165 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 03 सुपरवाइज़र ड्यूटी से रिलीव, 03 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द एवं 02 परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट किया गया। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नकल के 165 मामले दर्ज किए गए। बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के लोहारू उपमंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 02 मामले पकड़े। मढ़ौली कलां के दोनों परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर केन्द्र की बारहवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है तथा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. मढ़ौली कलां-1 (बी-1) व रा.व.मा.वि. मढ़ौली कलां-2 (बी-2) को 31 मार्च की परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों को बहल में शिफ्ट कर दिया गया है।  बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उडऩदस्ते द्वारा जिला नुंह में तावडू के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 16 मामले पकड़े। बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़न दस्ते द्वारा उपमण्डल-नरवाना के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी। इसके पश्चात उडऩदस्ते द्वारा जिला जीन्द में जुलाना के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 17 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उन द्वारा जिला-जीन्द में जुलाना के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. जुलाना-3 (बी-1) में तैनात सुपरवाइज़र रामेश्वर दत्त पाण्डे, प्रवक्ता कम्प्यूटर साइंस, रा.क.व.मा.वि. जुलाना-1 (बी-1) में तैनात सुपरवाइजर सुषमा, प्रवक्ता भौतिकी, व मंजु, प्रवक्ता इतिहास को ड्यूटी में कोताही बरतने पर तुरंत प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा की पवत्रिता भंग होने के कारण रा.क.व.मा.वि. जुलाना-2 (बी-2) परीक्षा केन्द्र की की परीक्षा रद्द की गई है। एसटीएफ नं०-03 द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., करौला (उपमण्डल पटौदी) पर परीक्षा की पवत्रिता भंग होने के कारण हिंदी विषय की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई है। नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए विशेष उडऩदस्तों द्वारा 61 नकल के मामले दर्ज किए गए, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों के 45, उपाध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों के 09 तथा सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों के 07 केस शामिल है। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने 14 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 55 मामले दर्ज किए गए। प्रदेशभर में चल रही वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के दौरान ड्यूटी पर कौताही बरतने के कारण रिलीव किए गए स्टॉफ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा रहा है।इस परीक्षा में करीब 2,61,657 परीक्षार्थी प्रवष्टि हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में स्थापित 1133 परीक्षा केंद्रों पर 1133 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए। परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई हैं। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के 372 अतप्रिभावी उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर के केंद्रों पर पूर्ण दबाव बनाए रखा।

No comments:

Post a Comment