Breaking

Tuesday, April 5, 2022

हरियाणा में 14 दिन में 12 बार तेल के रेट:पेट्रोल 103.68 और डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर हुआ; CM बोले- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही बढ़ोतरी

हरियाणा में 14 दिन में 12 बार तेल के रेट:पेट्रोल 103.68 और डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर हुआ; CM बोले- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही बढ़ोतरी

12 times in 14 days in Haryana, oil rates: Petrol 103.68 and Diesel 94.92 per liter; CM said - increasing at the international level
पिछले 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
करनाल : हरियाणा में पिछले 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं और आज एक बार फिर से बढ़े हैं। पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब 103.68 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम में भी 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। डीजल 94.92 प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बढ़ोतरी बता रहे हैं। इसमें किसी भी तरह से प्रदेश सरकार का हाथ नहीं होता है।

गुरविंदर सिंह ने बताया कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है। लोग मजदूरी कर रहे हैं। उसकी मजदूरी में तो कोई इजाफा नहीं है। बाइक के बिना काम नहीं होता। पेट्रोल-डीजल के कारण हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। घर का खर्च पूरा नहीं हो रहा। ट्रांसपोर्ट के दाम बढ़ गए है। अहमदाबाद समेत दूर दराज से दाल व अन्य सामान आता है, वह महंगा हो गया है। इसके बिना किसी का काम नहीं चलता। आम आदमी को काफी परेशानी है।

12 times in 14 days in Haryana, oil rates: Petrol 103.68 and Diesel 94.92 per liter; CM said - increasing at the international level
गुरविंदर सिंह और एसएस संधू।

अब हर जगह सिर्फ पेट्रोल-डीजल की चर्चा

एसएस संधू ने बताया कि पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने से बड़े आदमी और छोटे आदमी को कोई नुकसान नहीं है। बीच वाले को ज्यादा मुश्किल है। छोटे आदमी के पास साधन नहीं है, बड़े को कुछ बिगड़ता नहीं है। बीच वाले आदमी को दिक्कत है। जहां भी बैठते हैं, वहीं पर एक ही चर्चा है। सरकार के आगे किसी की नहीं चलती।

*अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होती है बढ़ोतरी*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का रेट अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर निर्भर होता है। यह राज्य सरकार के हाथ में नहीं होता। ऐसा नहीं है कि हरियाणा में रेट बढ़ रहे हैं या देश में बढ़े हैं, ऐसा नहीं है। सभी देशों में तेल का भाव बढ़ता है। कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता तो वह ऐसे ही मुद्दाें पर बाहर आते हैं।

No comments:

Post a Comment