Breaking

Tuesday, April 5, 2022

सीएम खट‍्टर ने की घोषणा : हरियाणा में इन छात्राओं को स्नातकोत्तर तक फ्री मिलेगी शिक्षा, चाहें निजी संस्थान में पढ़ें या सरकारी में

सीएम खट‍्टर ने की घोषणा : हरियाणा में इन छात्राओं को स्नातकोत्तर तक फ्री मिलेगी शिक्षा, चाहें निजी संस्थान में पढ़ें या सरकारी में

CM Khattar announced: In Haryana, these girl students will get free education till postgraduate, whether they study in private institute or in government
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सोनीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को सोनीपत में जीवीएम महिला कॉलेज के ड्रीम प्रोजेक्ट इंद्रधनुष सभागार का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों को स्नातकोत्तर तक की शिक्षा नि:शुल्क दिलवाएंगे। बेटियां भले ही निजी शिक्षण संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करे अथवा राजकीय संस्थानों से शिक्षा लें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार बहन-बेटियों की शिक्षा के लिए समर्पित रूप से प्रयासरत है। बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए प्रति 20 किलोमीटर क्षेत्र में कालेज स्थापित किया है। अभी तक 150 कालेज स्थापित किए जा चुके हैं और जहां यहा सुविधा नहीं है वहां बेटियों को 150 किलोमीटर तक की नि:शुल्क बस पास की सुविधा दी गई है। इसके लिए स्पेशल 150 महिला बसें चलाई गई हैं। बेटियों की शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है, जिसमें सुषमा स्वराज भी एक बड़ा उदाहरण है जिनके नाम पर प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपये की राशि के बेस्ट वूमन अवार्ड की घोषणा की है। उन्होंने कल्पना चावला का उदाहरण भी देते हुए कहा कि बेटियों ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात 871 प्रति 1000 थी, जबकि सबके एकजुट प्रयासों से सुधार के बाद अब लिंगानुपात 924 पर पहुंच चुका है। लिंगानुपात को 950 पर लेकर जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने सभागार में सहयोग के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment