MSP से ज्यादा रेट पर गेहूं खरीद रहे आढ़ती, सरसों भी कर रही मौज, जानिए नए दाम
रेवाड़ी : किसानाें की फसल कटते ही अनाज मंडी में गेहूं की आवक होने लगी है। परंतु ओपन मार्केट में रेट ज्यादा होने के कारण सरकारी एजेंसियों को गेहूं का एक दाना भी नहीं मिल रहा। आढ़ती प्रति क्विंटल एमएसपी से 55 रुपये ज्यादा में गेहूं की खरीद कर रहे हैं। अच्छा दाम मिलने के कारण किसानों को गेहूं की बिक्री में ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। वहीं सरसों भी 66 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। अभी तक मंडी में गेहूं की आवक रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी। शनिवार को आवक तेज हो गई। सोमवार से गेहूं की आवक और बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। ऐसा माना जा रहा था कि गेहूं की आवक बढ़ने के बाद इसके मार्केट रेट में कमी आ सकती है, परंतु फिलहाल ऐसा नजर नहीं आ रहा। गेहूं के मार्केट रेट 2080 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। गेहूं की गांवों में ही बिक्री ज्यादा हो रही है। परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार भी खेतों में ही किसानों का गेहूं एमएसपी या इससे अधिक रेट पर खरीद रहे हैं। इससे किसानों को मंडी तक गेहूं ले जाने के झंझट से छुटकारा मिल रहा है। इससे उनका खर्च भी कम हो रहा है। फसल निकालने पर जोर गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। तापमान बढ़ने के कारण फसल कटाई के साथ ही गेहूं निकालने के लायक जल्द हो जाता है। किसानों ने अब गेहूं निकालने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है, जिससे गेहूं की आवक भी बढ़ने लगी है। अगले दो-तीन दिनों में मंडियों की आवक काफी बढ़ने की संभावनाएं हैं। सरसों में भी नरमी नहीं मंडी में सरसों के दामों में भी कमी नहीं आ रही है। सरसों 66 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है, जिससे सरसों उत्पादक किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। गांवों में बड़े किसानों ने सरसों का भंडारण करना शुरू किया हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली के आसपास सरसों के भाव बढ़ेंगे।
No comments:
Post a Comment