Breaking

Tuesday, April 5, 2022

शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही विश्वास के साथ दहाड़ेगा : सुभाष चंद्र

शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही विश्वास के साथ दहाड़ेगा : सुभाष चंद्र

Education is the milk of a lioness who roars with confidence the more she drinks: Subhash Chandra
शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही विश्वास के साथ दहाड़ेगा : सुभाष चंद्र
जींद : जींद जिला के गांव पिपलथा के वाल्मिकी आश्रम में  बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी, व् ज्योतिबा फुले जी की जयंती मनाने पहुंचे  स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन  सुभाष चंद्र , पहुंचने पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने सिरोपा पहनाकर एवम् फूलमालाओं से स्वागत किया ।
सुभाष चंद्र जी ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी, व् महात्मा ज्योतिबा फुले जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया और सर्व समाज को शिक्षित बनने का सन्देश दिया। उन्होने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही विश्वास के साथ दहाड़ेगा। वाइस चेयरमैन ने कहा कि आने वाली 14 अप्रैल को भारत रत्न डा. अंबेडकर जी की जयंती को ब्लॉक ,वार्ड और जिला स्तरीय समारोह के स्तर पर मनाना है। महापुरुष किसी जाति विशेष के नही हुआ करते बल्कि पूरी मानव जाति के होते हैं। की हरियाणा सरकार की नीति उस पर चलने और हरियाणा सरकार द्वारा समाज हितेषी जन कल्याण नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जैसे अंत्योदय रोजगार मेले योजना , विवाह शगुन योजना, रोजगार में पारदर्शिता, अपने संत महापुरुषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाना जिससे आपसी प्रेम व भाईचारा मजबूत हो सके। ये सभी योजनाएं योजनाए सुनकर मौजूदा  लोगों में काफी प्रसन्नता का माहौल बना और भाजपा सरकार मनोहर सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए और सरकार का धन्यवाद किया।  इसी कड़ी में चैयरमैन साहब ने क्षेत्रवासियों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए अभियान स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का भी आह्वान किया इस मौके पर समाज सेवी मनोहर लाल ने चेयरमैन का  स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सभी को सम्मानमिलता है मनोहर सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सरकार का धन्यवाद किया कि उन्होंने वाल्मिकी समाज के लिए अनेकों जन कल्याण योजनाएं बनाई हैभगवान वाल्मिकी जी के नाम सेसंस्कृत यूनिवर्टी बनाकर समाज का सम्मान बढ़ाया।  
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ट समाज सेवी , मनोहर लाल जी,मुकेश सिंगला जी , साहब सिंह जी, सरपंच पिपलथा सरदार सुखविंद्र सिंह ,सतबीर सिंह जी,सरदार मेजर सिंह जी,सरदार चरणजीत सिंह जी, चंद्रमोहन जी, ऋषिपाल जी, बिट्टू जी, सुखविंद्र शर्मा जी, गोबिंद सिंह जी, राजबीर सिंह जी, रामनिवास जी, सुनील जी,दालेर सिंह जी,इश्मा जी,रोहित जी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment