Breaking

Tuesday, April 5, 2022

खेल स्टेडियमों के ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली व स्वीपर का बढ़ा वेतन, अब 10 हजार मिलेंगे

खेल स्टेडियमों के ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली व स्वीपर का बढ़ा वेतन, अब 10 हजार मिलेंगे

Increased salary of ground man, watchman, gardener and sweeper of sports stadiums, now you will get 10 thousand
राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने खेल स्टेडियमों में ग्राउंड मैन चौकीदार माली स्वीपर आदि के वेतन में वृद्धि करते हुए इसे 10 हजार रुपये कर दिया है। इससे पूर्व इस वर्ग को पांच हजार ही मिलते थे। इस के संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि इस फैसले से लगभग 254 ग्राउंड मैन और 203 चौकीदार कम माली व स्विपर्स को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ग के लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी। जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से पूरा कर लिया गया है। खेल मंत्री ने बताया कि सरकार खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल स्टेडियम व परिसरों में काम करने वाले कर्मचारियों के हित में भी लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने खेल प्रेम का परिचय देते हुए इस बार खेलों के बजट में भी वृद्धि करते हुए इसे 540 करोड से अधिक तक पहुंचा दिया है। जिससे प्रदेश के हजारों खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिदिन उनके हित में निर्णय ले रही है

No comments:

Post a Comment