Breaking

Friday, April 15, 2022

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

बौंदकलां/ भिवानी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकारी राशन डिपो पर पात्र परिवारों को अप्रैल से सितंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।कोरोना के चलते केंद्र सरकार द्वारा मई 2021 से मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी श्रेणियों के पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं फ्री दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने योजना के महत्व को देखते हुए देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को सितंबर 2022 तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।


जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही एएवाई कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं जबकि स्टेट बीपीएल, सेंट्रल बीपीएल और ओपीएच श्रेणी के कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को हर महीने एक-एक किलोग्राम चीनी और नमक भी दिया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। पात्र परिवारों को केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।

जबकि प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाला गेहूं पहले की तरह मिलता रहेगा। अप्रैल माह का राशन डिपो पर भेज दिया गया है। डबल गेहूं नहीं देने पर डिपो होल्डर की शिकायत बौंदकलां के जलघर वाली गली में स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग और डीसी को लिखित की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment