Breaking

Thursday, April 21, 2022

राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद

राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद

हिसार : राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजगुरु मार्केट में धरने पर बैठे अनिल महला को उठाने के लिए मार्केट के व्यापारी लामबंद हो गए हैं। दुकानदारों ने पंजाबी धर्मशाला में बैठक की और ऐलान किया कि जब तक अनिल महला को नहीं उठाया जाता मार्केट बंद रखेंगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और कुछ ही देर में मार्केट बंद करवानी शुरू कर दी। बता दें कि 12 अप्रैल को शहर का दिल में कहलाए जाने वाली राजगुरु मार्केट के बीचों-बीच स्थित करीब 40 वर्ष पुराने रामचाट भंडार में भीषण आग लग गई। इस घटना में नेपाल का रहने वाला 14 साल का एक मासूस किशोर भी जिंदा जल गया। रामचाट भंडार में काम करने वाले पांच कारिंदों ने पड़ोस की दुकानों की छत पर कूद कर अपनी जान बचाई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद रामचाट भंडार के किचन में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया और कुछ ही मिनट में पांच मंजिला रामचाट भंडार राख हो गया था। दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रामचाट भंडार को सरकारी नियमों की अनदेखी करके बनाया गया था। रामचाट भंडार के संचालक द्वारा दमकल विभाग से फायर एनओसी तक नहीं ली गई थी। घटना के बाद स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने मौके का मुआयना किया था और राम चाट भंडार के मालिक को फिर से कारोबार शुरू करने के लिए मदद का भी भरोसा दिया था उसके बाद 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर टेंट लगाकर राम चाट भंडार ने फिर से अपना कारोबार शुरू कर दिया । इसी के खिलाफ शहर के जागरूक नागरिक अनिल महला धरने पर बैठ गए थे। महला का कहना है कि राम चाट भंडार पर नियमों की अनदेखी के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह उसको मुआवजा दिया जा रहा है और वह अतिक्रमण करते हुए बीच रोड पर भी अपना कारोबार फिर से शुरू कर रहा है। अनिल ने एलान किया हुआ है कि जब तक राम चाट भंडार पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। अनिल के धरने के खिलाफ ही राजगुरु मार्केट की सभी एसोसिएशन ने आज दोपहर पंजाबी धर्मशाला में बैठक की और ऐलान किया कि जब तक धरने पर बैठे अनिल को नहीं उठाया जाएगा वह अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

No comments:

Post a Comment