जींद जेल में नशे की गोलियां मिली, कैदी व चपरासी पर केस
जींद : हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय पर जेल में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान कैदी के पास से नशीली गोलियां और चरस बरामद की है। गोलियों तथा चरस को कैदी ने बीड़ी के पैकेट में छुपाया हुआ था। कैदी को नशीले पदार्थ चपरासी ने उपलब्ध करवाया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर कैदी तथा चपरासी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। इससे पहले भी जेल में जांच के कैदियों से नशीले पदार्थ मिलते रहते हैं।
*खरकगागर के अंकित से मिला था बीड़ी का पैकेट*
जेल उपाधीक्षक संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान गांव खरकगागर निवासी अंकित की तलाशी ली तो उसके पास बीड़ी का पैकेट मिला। जांच करने पर उसमें नशे की 29 गोलियां और सुल्फा पाया गया।
*चपरासी ने कैंटीन में दी थी*
No comments:
Post a Comment