Breaking

Wednesday, May 18, 2022

छात्राओं के लिए खुशखबरी : अब स्कूलों में फिर से मिलेंगे सैनेटरी पैड, महीने में ले सकती हैं इतने पैकेट !

छात्राओं के लिए खुशखबरी : अब स्कूलों में फिर से मिलेंगे सैनेटरी पैड, महीने में ले सकती हैं इतने पैकेट 

सोनीपत : शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब फिर से सैनेटरी पैड्स उपलब्ध करवाएगा। योजना के तहत छठी से 12वीं कक्षा तक की प्रत्येक छात्राओं को हर महीने तीन पैकेट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि योजना के तहत पैडस स्कूलों में पहुंचा दिए गए हैं, इनका वितरण जल्द किया जाएगा। बता दें कि यह योजना पहले से ही शुरू थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस योजना को रोक दिया गया था। अब कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तो योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है। स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षक स्कूली छात्राओं को जागरूक करेंगी कि इस संबंध में शर्माने की बजाए कोई समस्या हो तो तुरंत अध्यापिका व परिवार के सदस्य को बताएं। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने यह पहल शुरू की है। इसमें छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस काम के लिए स्कूलों में महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। सरकार इस योजना से जहां छात्राएं न सिर्फ जागरूक होंगी, वहीं उन्हें बीमारियों से भी बचाया जा सकेगा।  जल्द ही स्कूलों में सैनेटरी मशीन भी होगी स्थापित शिक्षा विभाग इन पैड्स को बाहर से खरीद रहा है। हालांकि आगामी समय में स्कूलों में सेनेटरी मशीन भी स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सेनेटरी पैड स्कूलों में पहुंचाए जा रहे हैं। आगामी समय में स्कूलों में ही मशीनें स्थापित कर सेनेटरी पैड बनाने की योजना है, ताकि जरूरत पड़ने पर छात्राएं स्कूल से सेनेटरी पैड ले सके। क्या कहते हैं अधिकारी छठी से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को विभाग की ओर से सेनेटरी पैड्स फिर से वितरित किए जाने हैं। स्कूलों में सेनेटरी पेड भिजवा दिए गए हैं। योजना पुरानी है, लेकिन कोरोना काल में इसे रोक दिया गया था। प्रत्येक छात्रा को हर महीने तीन पैकेट दिए जाएंगे। अभी पैड वितरित करने के ही निर्देश हैं, उसी के आधार पर काम किया जा रहा है। मशीनें लगाने के बारे में कोई आदेश नहीं मिला है। - बिजेंद्र नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

No comments:

Post a Comment