Breaking

Thursday, May 5, 2022

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने मारा छापा, आंसर शीट चेक करने घर ले जा रहे थे शिक्षक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने मारा छापा, आंसर शीट चेक करने घर ले जा रहे थे शिक्षक

रोहतक :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छापा मारा। यहां 10वीं-12वीं की आंसर शीट चैक करने के लिए सेंटर बनाया हुआ है। दो घंटे तक मूल्यांकन केंद्र के बाहर रैकी करने के बाद छापेमारी की। सेंटर में काफी ऐसे अध्यापक मिले जो उत्तरपुस्तिका हैं चेक करने के लिए अपने साथ घर ले जा रहे थे। अध्यक्ष ने करीब 12 अध्यापकों को पकड़ा और उन पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिख दिया गया है। पूरी कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने मॉडल टाउन स्कूल व सैनी स्कूल के सेंटर का भी निरीक्षण किया और शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए। दरअसल बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह को सूचना मिली थी कि वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र में अनिमितता हो रही हैं। यहां नियम के अनुसार मूल्यांकन नहीं किया जा रहा। बुधवार सुबह डॉ. जगबीर सिंह सेंटर के बाहर गाड़ी में खड़े हो गए। दो घंटे तक बिना किसी को बताए देखा गया कि सेंटर में कौन-कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। इसके बाद वे सीधे सेंटर में पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।  बोर्ड अध्यक्ष को अचानक सेंटर में देखकर अनियमितता करत रहे अध्यापकों के पसीने छूट गए। 12 उपपरीक्षक और एकल परीक्षक ऐसे मिले जो उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए घर ले जा रहे थे। कारण पूछने पर किसी ने खुद की तबीयत खराब होने का बहाना मिलाया तो किसी ने परिवार के किसी अन्य सदस्य की हालत खराब होने की बात कही। पैर पकड़े, आंसू बहाए छापेमारी के दौरान उत्तर पुस्तिका घरर ले जाते पकड़े गए अध्यापकों ने बोर्ड अध्यक्ष के पैर तक पकड़े। आंसू बहाए, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने एक न सुनी। इन सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्रवाई करेन के लिए शिक्षा विभाग को लिख दिया गया है। 109 सेंटर बनाए हैं हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की आंसर शीट चैक करने के लिए बोर्ड की तरफ से सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेशभर में 10वीं कक्षा के लिए 70 और 12वीं कक्षा के लिए 39 सेंटर निर्धारित किए गए है। हर अध्यापक को मूल्यांकन केंद्र के अन्दर ही बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई 40 उत्तरपुस्तिकाएं जांचकर जमा करवानी होती हैं। मार्किंग सेंटर पर अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 12 शिक्षकों को पकड़ा गया, जिन पर विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा गया है। शिक्षा विभाग तय करेगा कि आरोपित शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। _ डॉ. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा शिक्षा बोर्ड।

No comments:

Post a Comment