Breaking

Tuesday, May 17, 2022

हाईकोर्ट में आज निकाय चुनाव की सुनवाई:हरियाणा में 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं का खत्म हो चुका है कार्यकाल

हाईकोर्ट में आज निकाय चुनाव की सुनवाई:हरियाणा में 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं का खत्म हो चुका है कार्यकाल

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सुनवाई है। हाईकोर्ट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इनका निपटारा कर सकती है। बता दें कि हरियाणा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चुनौती दी गई थी।

सरकार ने अबकी बार मेयर का सीधा चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी की थी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने के फैसले को चुनौती दी। इस पर पिछली बार 10 मई को सुनवाई हुई थी।

हरियाणा सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किसी कारणवश नहीं पेश हुए तो सुनवाई गई है। बता दें कि प्रदेश में करीब 51 नगर परिषद व नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इनकी वार्डबंदी भी हो चुकी है।
*भाजपा और जजपा तैयार*

नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा और जजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा ने अपनी जिला इकाई को इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेने और मजबूत उम्मीदवारों की तलाश करने के लिए कह दिया है।

No comments:

Post a Comment