Breaking

Tuesday, May 17, 2022

स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी के खिलाड़ी 20 मई तक करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी के खिलाड़ी 20 मई तक करें आवेदन 

कैथल : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भासिन ने बताया कि खेल नीति 2009 अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय अनुसूचित जाति के लिए 2.50 लाख रुपये तथा सामान्य श्रेणी के 1.80 लाख रुपये सालाना से कम है, उन्हें फेयर प्ले स्कीम के अतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 यानि 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खेल छात्रवृति दी जानी है। छात्रवृति के लिए आवेदन का नमूना विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में अंतिम तिथि 20 मई 2022 तक दे सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सत्यापित खेल प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड आदि लगाने हैं। इसके अतिरिक्त प्रार्थी को आवेदन करते समय अपने मूल दस्तावेज भी दिखाने होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3500 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये, तृतीय को 2500 रुपये प्रति मास दिए जाने तथा अनुसूचित जाति के खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 1500 रुपये प्रति मास छात्रवृति दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000 रुपये, द्वितीय को 4000 रुपये तथा तृतीय को 3000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 7000 रुपये, द्वितीय को 6000 रुपये तथा तृतीय को 5000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। इनके अतिरिक्त महिला खिलाड़ियों को 1000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा आवेदन पत्र के साथ एफिडेविट देना होगा कि वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी है, खिलाड़ी द्वारा प्रतिभागिता करते समय मद निषेद या किसी नशे का प्रयोग नहीं किया गया हो, खिलाड़ी हरियाणा राज्य का शिक्षण संस्थाओं का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी गत वर्ष के दौरान परीक्षा में फेल न हुआ हो तथा खिलाड़ी द्वारा अन्य संस्था में छात्रवृति हेतु आवेदन जमा न करवाया हो।

No comments:

Post a Comment