Breaking

Wednesday, May 25, 2022

हरियाणा से प्रयागराज और बीकानेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट और समय

हरियाणा से प्रयागराज और बीकानेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट और समय 

भिवानी : भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के प्रायासों से लोहारू इलाके के लोगों को प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सौगात मिली है। हालांकि बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी बीकानेर से चलकर दोपहर करीब 1:30 बजे लोहारू जंक्शन पहुंचेगी जबकि यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को अपने निर्धारित समयानुसार दौड़ेेगी। बता दें कि एक सप्ताह पहले सांसद धर्मबीर सिंह लोहारू पहुंचे थे और पत्रकारों से बातचीत में लोहारू जंक्शन सहित पूरे सांसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर रेल सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी। स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज से जयपुर तक चलने वाली रेलगाड़ी को बीकानेर तक बढ़ाया गया है।  यह रेलगाड़ी सप्ताह के तीन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को लोहारू जंक्शन के रास्ते दौड़ेगी। लोहारू जंक्शन पहले ही देश की राजधानी दिल्ली, वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों से सीधे तौर से रेल सेवा से जुड़ा हुआ है। अब लोहारू जंक्शन के रास्ते प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरूआत हुई है। इससे इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी दोपहर करीब 1:30 लोहारू जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह 25 मई से अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी। सप्ताह में तीन दिन लोहारू जंक्शन से बीकानेर व प्रयागराज के बीच दौड़ेगी रेलगाड़ी स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता कि बीकानेर-प्रयागराज रेलगाड़ी प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर 7:50 बजे चूरू जंक्शन, 10:45 बजे लोहारू जंक्शन, दोपहर एक बजे सीकर जंक्शन, दोपहर 2:50 बजे जयपुर जंक्शन और अगले दिन सुबह 4:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह रेलगाड़ी रविवार रात्रि 23:10 बजे प्रयागराज से रवाना होकर सोमवार सुबह 12:10 बजे जयपुर, दोपहर 2:35 बजे सीकर जंक्शन, सांय 4:50 बजे लोहारू जंक्शन, सांय 6:55 बजे चूरू जंक्शन और रात्रि 22:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ‍

No comments:

Post a Comment