Breaking

Thursday, May 12, 2022

रामनिवास ने कहा 22 को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे

रामनिवास ने कहा 22 को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे

रोहतक : केंद्र व प्रदेश सरकार की और से पिछड़ा वर्ग समाज के साथ की जा रही अनदेखी से समाज के लोगों में रोष है। इसके चलते 22 मई को फतेहाबाद की अनाज मंडी में पिछड़ा वर्ग समाज की और से प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। यह बातें बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला ने कहीं। वे बुधवार काे कैनाल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हाेंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारी साैंपी है।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के मामले में भी लगातार पक्षपात बरता जा रहा है। न ही समाज के गरीब लोगों को सौ-सौ गज के प्लाट अभी आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में भारी अंतर है। इस अवसर पर लोकीराम प्रजापति, किशनलाल पंचाल, आजाद सिंह डांगी, धर्मसिंह, जस्सु, डॉ. मामराज स्वामी, कैन्हयालाल, देवेन्द्र भारत, संदीप पंचाल, विजय प्रजापति, दीपक जांगड़ा, सोनू सेन, पंकज कुमार व सोनू वैरागी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment