Breaking

Wednesday, May 11, 2022

सुप्रीम स्कूल के 42 छात्रों ने लिया एनसीसी प्रवेश परीक्षा में भाग

सुप्रीम स्कूल के 42 छात्रों ने लिया एनसीसी प्रवेश परीक्षा में भाग 

जींद : जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 42 लड़के लड़कियों ने भाग लिया जिनमें से 17 परीक्षार्थी एनसीसी कैडेट के लिए चयनित होंगे।
एनसीसी अधिकारियों द्वारा प्रवेश परीक्षा ली गई जिसमें शारीरिक परीक्षा एकलव्य स्टेडियम में दौड़, पुश-अप व अन्य गतिविधियां द्वारा कैडेट्स का चयन किया गया। एनसीसी ऑफिस से आए प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आगे जाकर ये कैंडिडेट्स देश में उच्च पदों पर रहकर देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ एनसीसी में भाग लेना चाहिए। जिससे आगे जाकर ये युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व एनसीसी संयोजक राजेन्द्र कुमार ने आयोजक की भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment