Breaking

Monday, May 9, 2022

रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त दान महादान : शैलेश हाडवा

रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त दान महादान : शैलेश हाडवा

जींद/सफीदों : हाडवा गांव में शहीद भगत सिंह युवा संगठन ने युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो आईएसओ जिला प्रभारी एडवोकेट शैलेश हाडवा को सम्मानित किया गया। एडवोकेट शैलेश कुमार ने शहीद भगत सिंह युवा साथियों द्वारा हाल ही में हाडवा गांव में व अन्य कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त एकत्रित करके हॉस्पिटल को रक्तदान देने पर सभी युवा साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है व हमें पेड़ पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही सभी युवाओं को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर देना चाहिए। आगामी ब्लड डोनेशन कैंप लगाने व पर्यावरण बचाने हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने व समाज हित में काम करने वाले युवाओं को संगठन से जोड़ने बारे में संगठन ने आगामी रणनीति बनाई। जिसमें मोहित देशवाल ,सुमेर देशवाल हाडवा, विजय मास्टर हाडवा, अमित देशवाल बलियाना , सुनील झाड़ली व अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment