कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची
सोनीपत : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी नेत्री व अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सियासी तौर पर सक्रियता बढ़ने लगी हैं। वे आज सेक्टर 15 में युवा हलका अध्यक्ष विकास मलिक के घर पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर उनकी दादी का हालचाल जाना जो लंबे समय से बीमार चल रही हैं।
इस मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए श्रीमती कांता चौटाला ने कहा कग आज महिलाओं को राजनीति में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने का समय आ गया है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके परिवार का सदस्य है और आज हर परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के बीच में जाकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को मजबूत करे व दोबारा से हरियाणा प्रदेश में जन नायक चौधरी देवी लाल के सपनों की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दे।
श्रीमती सुनैना चौटाला ने कहा इनेलो सरकार आने पर महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा आज बीजेपी राज में गुंडाराज है। आज महिलाएं शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, युवा जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राजबाला गहलावत, पूर्व प्रत्याशी बालकिशन शर्मा, भारतवीर, विकास दहिया, आशीष सुहाग, महाबीर शर्मा, राहुलि आंतिल, डाक्टर जयपाल बख्तावरपुर,दीपक डी के मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment