अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ
जींद : डिफेंस कॉलोनी में दीपक मलिक के साथ अन्य सभी युवा साथियों ने डा रजनीश जैन के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए केजरीवाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते का निर्णय लेते हुए होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के लिए तन -मन -धन से युवा साथियों सहित काम करने का फैसला लिया और शपथ ली। डॉ. रजनीश जैन को चेयरपर्सन बनाकर दम लेंगे इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर वंशिका जैन, डॉक्टर डीपी जैन, परमवीर लाठर, गौरव जांगड़ा, प्रदीप जागलान, नितिन, मिशु पिंडारा, गौरव, सुमित, अनूप खटकड़ ,रमेश भारद्वाज व अन्य युवा साथी शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 20 व 21 में भी डॉ. रजनीश जैन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगने की अपील की। इस प्रोग्राम में उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष कौशिक, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा फौजी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक आदि अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment