सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस : दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में की छापेमारी, दो युवकों को हिरासत में लिया
फतेहाबाद : सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार देर रात फतेहाबाद में छापेमारी कर भट्टू रोड स्थित एक होटल मालिक सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर इसी होटल में आकर रुके थे और उन्होंने हत्या में प्रयुक्त हथियारों को भी इनके हवाले किया गया था। हालांकि फतेहाबाद के एसपी ने दिल्ली पुलिस की फतेहाबाद में किसी प्रकार की कार्रवाई होने की जानकारी न होने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की टीम ने गत दिवस हिसार जिले के गांव किरमारा में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार और हैंड ग्रेनेड आदि बरामद किए थे। इन युवकों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में छापेमारी कर प्रदीप और पवन नामक दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन पर हत्यारों को अपने होटल में पनाह देने का आरोप है। बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर वारदात के बाद भट्टू रोड स्थित इनके होटल में रुके थे। यह होटल प्रदीप का बताया जा रहा है। गैंगस्टर ने मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हथियारों वाले बैग को यहां प्रदीप को सौंपा। बाद में ये हथियार हिसार के गांव किरमारा से बरामद हुए। जानकारी मिली है कि किरमारा से पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों का प्रदीप के साथ कार खरीदने-बेचने का काम था। ऐसे में उनके साथ दोस्ती थी। प्रदीप ही हथियारों वाला बैग किरमारा में छोड़कर आया था। दिल्ली पुलिस ने अब प्रदीप और उसके दोस्त पवन को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी दो युवकों पवन व नसीब के अलावा गांव मुसाअहली निवासी देवेन्द्र उर्फ काला को गिरफ्तार कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment