AAP पार्टी मिलन समारोह का हुआ आयोजन
जींद : आम आदमी पार्टी मिलन समारोह कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय भविष्य अकैडमी जींद में हुआ। जिसके आयोजक आप पार्टी नेता पवन फौजी उचाना थे। मंच संचालन प्रवक्ता डॉक्टर गणेश कौशिक ने किया। मुख्य अतिथि अनुराग ढांडा , राष्ट्रीय सलाहकार एवं वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी थे। अध्यक्षता परवीन गौड़ प्रभाकर संगठन मंत्री हरियाणा ने की विशिष्ट अतिथि, सह संगठन मंत्री हरियाणा सुखबीर चहल थे । आप महिला प्रदेश राजनीतिक सलाहकार डॉ रजनीश जैन भी उपस्थित रहीं। हरियाणवी कलाकार आप पार्टी की वरिष्ठ नेता कुलबीर दनोदा ( केडी ) व आप पार्टी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम सरपंच भी उपस्थित थे । पार्टी संगठन मजबूती के लिए पुरजोर आव्हान किया गया। शहरी स्तर पर व ग्रामीण स्तर पर पार्टी का ग्राफ पुरजोर अपील की गई आम आदमी पार्टी की नीतियां और प्रोग्राम को विस्तार से बताया गया।
No comments:
Post a Comment