स्पर्धा :2 से 7 अगस्त तक बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में ताइक्वांडो के 78 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेगा विनय रेढू
जींद : जींद निवासी विनय रेढू का चयन वर्ल्ड जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुआ है सनराइज एकेडमी के संचालक वीरेंद्र भुक्कल व प्रधान डॉ वरिंदर कौर ने बताया कि विनय सोफिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा डॉ वरिंदर ने बताया कि विनय रेढू पहले पहले भी काफी पदक प्राप्त कर चुका है सनराइज एकेडमी के प्रयासों व विनय रेडू अपने मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचा है
*35 देशों के खिलाड़ियों से भिड़ेगा विनय रेढू*
सनराइज अकैडमी के संचालक वीरेंद्र भुक्कल ने बताया कि विनय रेढू का चयन 78 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ है इसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
विनय के चयन से एकेडमी व पूरे जींद जिले में खुशी का माहौल है। जींद ताइक्वांडो संघ के प्रधान राजेश शर्मा व अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने विनय रेडू के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment