हरियाणा काे मिलेगा एक और एलिवेटिड HighWay का तोहफा, 19 को शुभारंभ करेंगे नितिन गडकरी
चंडीगढ़ :- हरियाणा को एक और एलिवेटेड हाईवे का उपहार मिलने जा रहा है। लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे का शुभारंभ 19 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। नेशनल हाइवे 248-ए की लंबाई करीब 22 किलोमीटर की है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम व सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात को भी सुगम बना सकेगा।
*पैकेज एक में करीब 1 हजार करोड़ रुपए व पैकेज दो में करीब 944 करोड रुपए*
इस हाईवे के निर्माण के पैकेज एक में करीब 1 हजार करोड़ रुपए व पैकेज दो में करीब 944 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। राव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम से दिल्ली- बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का कार्य भी करेगा। उन्होंने आगे बताया कि इसी के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री रेवाड़ी-अटेली मंडी पैकेज 1 नेशनल हाईवे नंबर 11 का भी शुभारंभ करेंगे, जिस पर करीब 1,148 करोड़ रुपए की लागत आई है।
No comments:
Post a Comment