राष्ट्रीय ध्वज देश की आन बान शान है : डॉक्टर रजनीश जैन
जींद : आम आदमी पार्टी हरियाणा की महिला संगठन सलाहकार एवं जींद चेयरमैन प्रत्याशी रही डॉ रजनी जैन ने रोहतक रोड स्थित अपने कार्यालय में आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ झंडा दिवस मनाते हुए कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज देश की आन बान शान है। झंडा दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए डॉक्टर जैन ने कहा कि तिरंगा झंडा देशभक्ति शांति और खुशहाली का प्रतीक है आज के दिन 22 जुलाई 1947 को तिरंगे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में मान्यता मिली थी।
डॉक्टर जैन ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी देश भक्तों की राष्ट्रीय पार्टी है। हमारे पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल हमेशा राष्ट्रहित की बात सोचते हैं । हमारी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं सांसद डॉ सुशील गुप्ता हमेशा हरियाणा के हितों की बात करते हैं वे हरियाणा को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। सत्ता परिवर्तन चाहती है । हरियाणा में भी यदि जनहित और जन कल्याणकारी सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में लानी होगी।
डॉ रजनीश जैन ने बढ़ती महंगाई पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है जोकि आम आदमी की कमर तोड़ने वाला है। आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई को लेकर के संघर्ष करेगी प्रदर्शन करेगी ।
इस अवसर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए नमन किया।
पार्टी प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यकर्म में शामिल होने वाले लोगों में शीला बंसल, वीरेंद्र कुमार, रोहित जैन ,नरेंद्र लाठर ,कमल जांगड़ा, बांग्ला चहल ,वजीर सिंह मेहरा ,विकास भारद्वाज, नसीब सिंह, प्रवीण कश्यप, रिचा, जितेंद्र, धर्मवीर सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment