कॉमनवेल्थ में रोहतक के 6 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम:साक्षी मलिक, अमित पंघाल और दीपक नेहरा से गोल्ड की उम्मीद, बहा रहे पसीना
कॉमनवेल्थ गेम में चयनित दीपक नेहरा
रोहतक : इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम में साक्षी मलिक और अमित पंघाल समेत रोहतक के 6 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। सभी खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं, ताकि प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर पाएं और देश के लिए मेडल जीता पाएं। इन 6 खिलाड़ियों में पहलवान साक्षी मलिक और बॉक्सर अमित पंघाल बड़े नाम हैं। इनसे गोल्ड की उम्मीद जताई जा रही है।
2016 रियो ओलिंपिक में कुश्ती में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था।
साक्षी मलिक
साक्षी मलिक कॉमनवेल्थ के साथ ओलिंपिक में भी लोहा मनवा चुकी हैं। वर्ष 2016 ओलिंपिक में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं 2014 के कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। एशियन चैंपियनशिप में तीन ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
दीपक नेहरा
रोहतक के गांव मायना में जन्मे अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ वह एशियन चैंपियनशिप 2017 में ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल और 2021 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
अमित पंघाल
कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने वाले कुश्ती खिलाड़ी गांव निंदाना निवासी दीपक नेहरा हर रोज करीब 8 घंटे पसीना बहा रहे हैं। वह इस वर्ष सीनियर अंडर-23 एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। वहीं पिछले साल हुई वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। कई मेडल जीतकर अपने नाम कर चुके हैं।
शहीद भगत सिंह इंटरनेशलन कुश्ती एकेडमी मिर्चपुर के कोच अजय ढांडा ने कहा कि दीपक नेहरा का खेल के प्रति लगाव इतना है कि वे त्योहार पर भी घर पर नहीं जाते। उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दीपक का सबसे पसंदीदा दाव डबल लेग और एंकल होल्ड करके अंक बटोरना है। अपने खेल से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को धूल चटा चुके हैं।
*रोहतक के 6 खिलाड़ी*
अमित पंघाल- बॉक्सिंग (51 किलोग्राम भार वर्ग)
संजीत- बॉक्सिंग (92 किलोग्राम भार वर्ग)
दीपक नेहरा- कुश्ती (97 किलोग्राम भार वर्ग)
साक्षी मलिक- कुश्ती (62 किलोग्राम भार वर्ग)
अमित- एथलेटिक्स (वॉक रेस)
सूचिका- जूडो
No comments:
Post a Comment