Breaking

Wednesday, August 3, 2022

बिजली -पानी की समस्या और बेरोजगारी से आम आदमी पार्टी दिलाएगी निजात: डॉ रजनीश जैन

*बिजली पानी की समस्या और बेरोजगारी से आम आदमी पार्टी दिलाएगी निजात: डॉ रजनीश जैन* 

जींद : आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश सलाहकार और नगर परिषद जींद से चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार रहीं डॉ रजनीश जैन ने गांव संगतपुरा का दौरा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों ने डॉ रजनीश जैन का स्वागत किया । पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने बताया कि महिलाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा रजनीश जैन ने कहा की आजादी के 75 सालों बाद भी हमारे गांवों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। संगतपुरा की बहनों को दूर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है जबकि बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सरकार को घर घर उपल्ब्ध करवानी चाहिएं। पुरे देश में आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करवाने का संकल्प लिए हुए है। दिल्ली और पंजाब में सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी जनता को घर- घर बिजली- पानी मुफ्त उपलब्ध करवा रही है। इसी वजह से दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी अब लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। डॉ रजनीश जैन ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले जिला परिषद और पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को विजयी बना कर हरियाणा प्रदेश में ईमानदार और काम करने वाली राजनीति के नए युग की स्थापना करें। आम आदमी पार्टी जिला परिषद चुनाव में जीतते ही घर- घर पीने का पानी उपलब्ध करवाएगी । इस अवसर पर डाॅ रजनीश जैन ने बढ़ती हुईं मंहगाई और बेरोजगारी पर भी चिंता व्यक्त की और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का साथ दें ताकि भाजपा, कांग्रेस और अन्य सत्ता के लालची दलों की तानाशाही के युग को समाप्त करके आम आदमी को उनके अधिकार दिलाए जा सकें। इस अवसर पर नरेश,मुकेश,सुरेंद्र,नरेंद्र,रोहतास,धर्मवीर,राजेश, धर्मवीर यादव गणेश कौशिक रामभगत शास्त्री, रघुबीर अहिरका, जितेंद्र ढांडा, शीला बंसल ,बिमला , राजो देवी
सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment