Breaking

Wednesday, August 3, 2022

उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने किया दीपक कौशिक को सम्मानित

उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने किया दीपक कौशिक को सम्मानित

नई दिल्ली : उत्तराखंड सरकार लगाएगी चित्रों की प्रदर्शनी ललित कला अकादमी नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में देवभूमि उत्तराखंड के सतपुली स्थान पर राष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के 30 चित्रकारों को आमंत्रित किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अनेक राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया और कारगिल विजय गौरव गाथा को अपने रंगों के माध्यम से कैनवस पर उकेरा जींद के युवा चित्रकार एवं गोपाल विद्या मंदिर के कला अध्यापक व संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने इस सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में कारगिल विजय के साक्षी बने पेड़,पहाड़, नदियों व वीर योद्धाओ के चित्र अंकित करके अपनी कलाकृति बनाई । इस कार्यशाला के समापन अवसर पर उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कला का उद्देश्य देश व समाज की चिंता और चिंतन करना है। आज हमारे बीच देशभर के चित्रकारों ने अपनी कलाकृतियों में भारत को विजय दिलाने व अपने प्राणों की आहुति डालने वाले वीर योद्धाओं के चित्र बनाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। उन्होंने यह भी कहा  कि इन चित्रों की प्रदर्शनी 15 अगस्त को राजभवन में लगेगी जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे। चित्रकार दीपक कौशिक ने अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में जूनियर व सीनियर कलाकारों को एक साथ जोड़कर ललित कला अकैडमी दिल्लीव उत्तराखंड राज्य सरकार का सराहनीय प्रयास रहा है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिएं, ताकि कलाकार अपनी अभिव्यक्ति समाज के सामने प्रस्तुत कर सके। जींद के गौरव को बढ़ाने के लिए गोपाल विद्या मंदिर प्रबंधन समिति, संस्कार भारती जींद इकाई, सौल एंड स्पिरिट आर्ट सोसायटी, इतिहास संकलन समिति, युवा मित्र मंडल व अनेक सामाजिक संगठनों ने दीपक कौशिक को ढेरों शुभकामनाएं व बधाई दी।

No comments:

Post a Comment