Breaking

Monday, January 16, 2023

फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम:सरकार से पैरोल मांगी, 25 जनवरी को सिरसा डेरे के सत्संग में जाने का इच्छुक

फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम:सरकार से पैरोल मांगी, 25 जनवरी को सिरसा डेरे के सत्संग में जाने का इच्छुक

रोहतक : रेप और हत्या के केस में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ सकता है। डेरामुखी ने हरियाणा सरकार के पास पैरोल की अर्जी लगाई है। फिलहाल राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। कुछ माह पहले ही राम रहीम पैरोल पूरी कर वापस जेल गया था।
*25 जनवरी को दूसरे संत शाह सतनाम का जन्मदिन*

मिली जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे संत शाह सतनाम महाराज का जन्मदिन है। सिरसा डेरे की तरफ से हर साल इस दिन बड़ा आयोजन किया जाता है, जिसमें सत्संग और भंडारा किया जाता है। इस बार भी बड़े आयोजन की तैयारी है, जिसमें राम रहीम भी शामिल होना चाहता है।

*जेल प्रशासन को भेजा आवेदन*

25 जनवरी को होने वाले सत्संग व भंडारे के लिए डेरामुखी ने जेल प्रशासन को आवेदन भेजकर सिरसा आने की अनुमति मांगी है। पैरोल की अर्जी लगाने के बाद हरियाणा सरकार और प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि ये सरकार के लिए बड़ा रिस्क भी साबित हो सकता है। इसलिए इस पर गहनता से विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सिरसा DC के पास ऑर्डर की फाइल भी पहुंच चुकी है, जिस पर रिव्यू किया जाना बाकी है।
*पहले कई बार मिल चुकी पैरोल*

राम रहीम को जुलाई 2017 में यौन शोषण मामले में सजा हुई थी। इसके बाद पंचकूला में काफी दंगे भी हुए थे। बाद में राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया गया। इसके बाद उसे एक पत्रकार व डेराकर्मी की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया गया और उसे उम्र कैद की सजा हुई। काफी साल जेल में रहने के बाद पिछले एक साल से राम रहीम कई बार पैरोल पर जेल से बाहर आ चुकी है।
राम रहीम इस वक्त रोहतक की जेल में बंद है। इससे पहले वह 3 बार जेल से बाहर आ चुका है।

No comments:

Post a Comment