आत्महत्या के बाद का आरोपियों की गिरफ्तारी मामला:आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर किया रोष प्रदर्शन
जींद: चार अप्रैल को शहर के कुम्हारन मोहल्ले निवासी दीपक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों ने एक शिकायत डीएसपी रवि खुंडिया को भी सौंपी। डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को 12 मई तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के पिता बलराज ने बताया कि दीपक ने चार अप्रैल को मीट मार्केट स्थित दुकान पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बेटे दीपक की शादी लगभग सात साल पहले पंजाब के सुनाम की सुमन के साथ हुई थी।
दीपक व उसकी पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था। जिसके बाद तीन अप्रैल की शाम को सुमन की बहन गीता ने अपने परिवार वालों को घर बुलाया। वहां पर उसके बेटे की पत्नी सुमन, सुमन की बहन गीता, उसका भाई नाथी, बुआ सुकना, चाची रानी ने आते ही दीपक के साथ गाली- गलौज शुरू कर दी। दीपक इस बेइज्जती को सहन नहीं कर सका और आरोपों से आहत होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
No comments:
Post a Comment