Breaking

Wednesday, May 3, 2023

*कुरुक्षेत्र में 1 करोड़ की ठगी का मामला:गिरफ्तार महिला और पुरुष से 15 लाख रिकवर; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल*

*कुरुक्षेत्र में 1 करोड़ की ठगी का मामला:गिरफ्तार महिला और पुरुष से 15 लाख रिकवर; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल*
गिरफ्तार महिला और पुरुष से 15 लाख रिकवर; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल|
धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार महिला-पुरुष।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 2 साल पहले सस्ती जमीन दिलाने का लालच देकर 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार महिला और उसके साथी से रिमांड अवधि के दौरान 15 लाख नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी दीपक निवासी राजस्थान व अंजलि निवासी मंदसौर (मध्यप्रदेश) के कब्जे से एक डायमंड रिंग, तीन मोबाइल, 1 हार्ड डिस्क व 1 डोंगल भी बरामद करके दोनों को जेल भेज दिया।
*यह था मामला*
कुरुक्षेत्र के सेक्टर-30 निवासी प्रदीप ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि अगस्त 2021में दीपक व सुनील सिंह शेखावत निवासी जयपुर ने गांव थाना में 75 एकड़ में लगे कंपनी एक प्रोजेक्ट दिखाया था। बताया था कि कंपनी उस जमीन से 30-35 एकड़ जमीन 15 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बेचेगी। अगले दिन उसे जमीन दिखाई और पिहोवा तहसील ले जाकर पटवारी से कागजात दिखाकर झांसे में ले लिया था।
एक सितंबर को उससे 24.51 लाख लेकर 19 एकड़ पांच मरले भूमि का ब्याना उसके हक में करा कर रजिस्ट्री की 31 दिसंबर रखी। बाद में दीपक ने उसे बताया कि अंबाला निवासी गुरमेल सिंह इस जमीन को 20.50 लाख रुपए प्रति एकड़ से खरीदेगा। 15 सितंबर को 19 एकड़ 5 मरले का ब्याना एक करोड़ रुपए लेकर गुरमेल सिंह के नाम करा दिया।
इसके बाद 23 सितंबर को आरोपियों ने कुरुक्षेत्र तहसील में उससे 25.20 लाख लेकर 9 एकड़ 4 मरले का इकरारनामा उसके हक में करा दिया। फिर 14 अक्तूबर को 20.50 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 30 लाख में बयाना गुरमेल सिंह के नाम कराकर 32.50 लाख और लेकर रजिस्ट्री की तारीख 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी। इस प्रकार आरोपियों ने सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर उससे 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार रुपए ठग लिए थे।
*महिला सहित 3 किए थे गिरफ्तार*
पुलिस ने आरोपी दीपक, अंजलि सहित रोहित नायक उर्फ रवि निवासी सबलपुर जिला पाली (राजस्थान) को गिरफ्तार कर किया था। रोहित को कारागार भेज तथा दीपक व अंजलि को 8 के दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

No comments:

Post a Comment