Breaking

Tuesday, May 2, 2023

*पंजाब में होगी बिजली की कमी’, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज*

‘*पंजाब में होगी बिजली की कमी’, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज*
हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पंजाब में मुफ्त बिजली स्कीम के चलते पंजाब को आने वाले दिनों से बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.
पंजाब में होगी बिजली की कमी, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज
हरियाणा के बिजली मंत्री ने पंजाब सरकार पर बोला हमला.
चण्डीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने आज सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गर्मियों के दौरान बिजली की मांग पर बोझ कम करने के लिए राज्य में सरकारी कार्यालयों के समय को बदलने के कार्य किया है, वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली स्कीम के चलते पंजाब को आने वाले दिनों से बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा मुफ्त बिजली की सप्लाई नहीं करता है इसलिए हमारे राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है. और हम बिना किसी कट के पूरी राज्य को बेहतर बिजली की सुविधा दें रहे है. और भविष्य में लोगों को बेहतर सप्लाई करेंगे. बिजली मंत्री के अनुसार उनकी सरकार प्रदेश के लोगों क सुविधा का पूरा ध्यान दें रही है. इसलिए हरियाणा में बिजली संकट नहीं है.

No comments:

Post a Comment