जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से पुलिस की झड़प:पुलिस पर आरोप- पहलवानों से बदसलूकी और मारपीट की; विनेश के भाई का सिर फटा
नई दिल्ली: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स पर पुलिस ने बुधवार रात लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। रेसलर साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की, जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।
विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र ने उन्हें भी गाली दी और उनके भाई का सिर फोड़ दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने धरना स्थल से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इस घटना के थोड़ी देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आपबीती सुनाते हुए विनेश फोगाट, साक्षी मलिक रोने लगीं। बजरंग ने अपील कि लोग उनका सपोर्ट करने सुबह तक बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचें।
बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमनाथ भारती बेड लेकर आए थे। पुलिस ने इसी पर आपत्ति जताई।
हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ को हिरासत में ले लिया है, फिलहाल वे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हैं।
बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।
दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे।
इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
*महिला पहलवानों से गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद*
साक्षी मलिक के फेसबुक पेज से लाइव आए उनके पति सत्यव्रत मलिक ने बताया कि बुधवार को बारिश की वजह धरना स्थल पर जमीन पर सोया नहीं जा सकता था। जिसके चलते बेड की व्यवस्था की गई थी।
रात करीब 10:45 बजे विनेश अपनी बहन संगीता के साथ धरना स्थल से कुछ दूर यही बेड लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने पूछा- कहां जा रही हो। उन्होंने बेड लाने की बात कही, तो पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज करते हुए कहा- यहीं कीचड़ में साे जाओ।
इसका विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई। बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आ गए और वहां पुलिस समेत कई लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मारा। जिससे वह घायल हो गया।
विरोध इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पहलवानों की अपील पर दिल्ली के उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए। साथियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहलवानों ने भारत माता की जय... वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।
*WFI विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज*
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 4 मई को सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।
इससे पहले बुधवार 3 मई को सुनवाई हुई। जिसके दौरान पहलवानों की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की मंजूरी मांगी। पहलवानों के वकील ने कहा यह महिला पहलवानों से छेड़छाड़ का मामला है। क्या अदालत में एक सीलबंद लिफाफा दाखिल किया जा सकता है?
यह कुछ ऐसा है जिसे सार्वजनिक डोमेन में नहीं रखा जा सकता। इस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने हामी भरी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा मामले की पहले ही जांच चल रही है।
आप इसे जांच एजेंसी को क्यों नहीं दिखाते? आप मुझे इसे जांच अधिकारी के साथ शेयर करने दें। इस पर पहलवानों की ओर से पेश वकील बोले निश्चित रूप से कोई समस्या नहीं, लेकिन वह इस बारे में गुरुवार को बहस करेंगे। पीठ ने वकील को मेहता को अग्रिम प्रति के साथ गुरुवार को सीलबंद कवर हलफनामा लाने की अनुमति दी।
सोशल मीडिया पर साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें साक्षी और बृजभूषण एक साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने यह सवाल उठाया कि बृजभूषण से इतनी समस्या थी तो 2017 में साक्षी ने उन्हें अपनी शादी में क्यों बुलाया था?
अब साक्षी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास सत्ता में लोगों को आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, ''बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती के अध्यक्ष हैं। हम सिर्फ खेलते हैं। 6-7 महीने हमारे कैंप में गुजरते हैं। तीन-चार महीने ही हम घर पर रहते हैं।
उस समय कुश्ती का सीजन नहीं होता है। ऐसे में हमारा उनसे लगातार मिलना होता है। वह कभी ट्रायल में आ जाते हैं तो कभी नेशनल प्रतियोगिता में तो कभी कैंप में। अगर हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं। यह उनकी शक्ति मान लो कि उन्हें तो आमंत्रित करना ही होगा, नहीं तो कुछ उल्टा हो सकता है।''
बुधवार को पीटी उषा ने जंतर-मंतर पहुंच धरना खत्म करने की अपील की
बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगीं।
No comments:
Post a Comment