हिसार में पहलवानों को लेकर मीटिंग आज:मययड़ रामायण टोल कमेटी ने बुलाई बैठक; रेसलर्स के समर्थन में निर्णय लेंगे
हिसार : हिसार में आज मययड़ रामायण टोल कमेटी ने मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हरियाणा के पहलवानों के समर्थन में निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीण बैठक में टोल पर स्थाई धरना देने पर भी चर्चा करेंगे, साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव भी पास कर सकते हैं। ग्रामीणों ने टोल के आसपास के गांवों को पहुंचने का संदेश दिया है।
दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने के समर्थन में हिसार में आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। हिसार में ज़िला मुख्यालय में सामाजिक संगठनों व जनता के साथ शाम 6 बजे इकट्ठे होकर शहर के प्रमुख बाजार में मशाल मार्च निकाला। वहीं कांग्रेस ने भी बृजभूषण का पुतला फूंका था।
दिल्ली में जंतर मंतर पर हरियाणा के पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृज भूषण पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सभी उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में कल हिसार में टोल भी दो घंटे के लिए खोल दिए गए थे।
No comments:
Post a Comment