जींद : प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य एवं जींद रैली के आयोजक प्रमोद सहवाग ने हलके के गांव ईक्कस, ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, संगतपुरा, जलालपुरा कलां, जुलानी में जींद रैली का न्याेता देते हुए कहा कि भाजपा ने कमेरे और गरीबों के जायज हकों पर डाका डालने का काम किया है।
आज किसान, गरीब, खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, कर्मचारी, बेरोजगार युवा सभी सड़कों पर अपने हकों की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। देश व हरियाणा की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है।
No comments:
Post a Comment