Breaking

Thursday, May 4, 2023

अंबाला में विवाहिता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव:बोली- कॉल पर अश्लील बातें करता है युवक; जान से मारने की दी धमकी

अंबाला में विवाहिता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव:बोली- कॉल पर अश्लील बातें करता है युवक; जान से मारने की दी धमकी
अंबाला: अंबाला जिले में विवाहिता ने गांव के ही युवक पर फोन पर अश्लील बातें करने और शारीरिक संबंध का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने युवक पर कई बार रास्ता रोकने का भी आरोप लगाया है। मामला बराड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव का ही हीरा लाल उसके पास मोबाइल पर इंटरनेट कॉल पर अश्लील बातें करता है। बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है।
*जान से मारने की धमकी देने के आरोप*

विवाहिता ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने बताया कि आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कई बार उसका रास्ता भी रोका। आरोपी हीरा लाल की वजह से विवाहिता काफी परेशान आ चुकी है। उसकी शादीशुदा जिंदगी पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास आरोपी की सारी रिकॉर्डिंग भी हैं।
*बराड़ा थाना पुलिस ने दर्ज की FIR*

बराड़ा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354-A, 341, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment