Breaking

Thursday, June 29, 2023

*50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मोनिका व ईशांत प्रथम*

*50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मोनिका व ईशांत प्रथम*
50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मोनिका व ईशांत प्रथम|
बाल भवन स्वीमिंग पूल में बुधवार को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता करवाई। इस प्रतियोगिता में 55 खिलाडिय़ों ने विभिन्न तैराकी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व जिला खेल अधिकारी व अंतरराष्ट्रीय एथलीट जयसिंह कालीरामन उपस्थित हुए तथा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए स्वीमिंग पूल सचिव चेतन प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रुप वरिष्ठ के 50मीटर फ्री स्टाइल में मोनिका ने प्रथम व निधि सोनी ने द्वितीय, ग्रुप वन लड़कों में 15 से 17 आयु वर्ग के 50 मीटर में ईशांत शर्मा ने प्रथम, दक्ष ग्रेवाल ने द्वितीय, गौरव ने तृतीय, 100 मीटर में ईशांत शर्मा प्रथम, दक्ष ग्रेवाल द्वितीय व अभिषेक जांगड़ा तृतीय, 200 मीटर में ईशांत शर्मा प्रथम, सुरविन्द्र द्वितीय व सन्नी नूनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप वन लड़कियों में 15 से 17 आयु वर्ग के 50 मीटर में नैना ग्रेवाल ने प्रथम, श्रुति चौधरी ने द्वितीय, ग्रुप 2 लड़कों में 12 से 14 आयु वर्ग के 50 मीटर में सिद्धार्थ चौधरी ने प्रथम, अरिहंत सिंह ने द्वितीय व दक्ष गुलिया ने तृतीय, ग्रुप 3 में 10 से 11 आयु वर्ग के 50 मीटर में श्रीजन चौधरी ने प्रथम, कार्तिक ने द्वितीय, हर्ष ने तृतीय, ग्रुप 4 के 50 मीटर में भविष्य ने प्रथम, मनन जांगड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर में भविष्य व 200 मीटर में दिवांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में ग्रुप 4 में 8 से 9 आयु वर्ग के 50 मीटर में काशवी ने प्रथम व 100 मीटर में अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 5 में लड़कों में 6 से 7 आयु वर्ग के 50 मीटर में पुलकित ने प्राथम स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment