Breaking

Friday, June 23, 2023

प्रदेश की जनता भाजपाईयों की औच्छी सोच को समझ चुकी है : भारद्वाज

प्रदेश की जनता भाजपाईयों की औच्छी सोच को समझ चुकी है : भारद्वाज

इस बार प्रदेश में भाजपा का नहीं चलेगा जात-पात का जहर
जींद : (संजय कुमार ) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से जन-जन दुखी हो चुका है। प्रदेश की जनता इस बात की बाट जोह रही है कि कब चुनाव आये और इस नकारा सरकार से पीछा छुड़ाये। क्योंकि मौजूदा सत्तासीनों ने केवल अपना स्वार्थ साधने का काम किया है। आज हर वर्ग इस सरकार से निराश चल रहा है। कांग्रेस नेता रघुबीर भारद्वाज ने ये शब्द जुलानी में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने भारद्वाज का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कांग्रेस के साथ कदमताल करने का भरोसा दिया। रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि भाजपाई किसी के काम तो करा नहीं सके किंतु वे भविष्य में भाई को भाई से भिड़ाने के लिए जरूर औच्छी चाल चलेगें। यह भाजपा का इतिहास बताता है कि उन्होंने कभी भी लोगों के बीच बैठकर सुख-दुख सांझे नहीं किये। भाजपाई कभी भी लोगों की समस्याओं को हरने के लिए गांवों में नहीं पहुंचे। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आठ वर्ष के दौरान 8 बार भी जींद में नहीं आये। हां जिस दिन वोट की जरूरत होती है, उस दिन भाजपाई जरूर बाहर निकल कर आ जाते है। किंतु इस बार हरियाणा की जनता भाई को भाई से लड़ाने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी। इस बार भाजपा का जात-पात का जहर अपना असर नहीं दिखाएगा। प्रदेश की जनता इस बात को समझ चुकी है कि भाजपा जात-पात की आड़ में केवल अपना स्वार्थ साधती है। भारद्वाज ने कहा कि राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जिस तरह कर्नाटक में परिवर्तन लाने का काम किया है, उसी तर्ज पर हरियाणा में परिवर्तन होना तय हो चुका है। कांग्रेस नेता ने इस अवसर पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पार्टी सत्ता में आने पर हर वे सुविधाएं देने का काम करेगी जिससे चहुंऔर खुशियों की बौछार हो। इस अवसर पर रोहताश, श्रीराम, सुरेश, दलबीर, प्रेम, दयानंद,रवीन्द्र,संदीप,लिलुराम,नफेसिंह,रणबीर, कर्णसिंह,प्रवीण, विकास आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment