सुखबीर धनखड़ झज्जर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने|
शांति निकेतन हाई स्कूल में झज्जर प्राइवेट स्कूल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जिले भर के कई स्कूल संचालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल कासनी के निदेशक सुखबीर धनखड़ को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सभी ब्लाकों के प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें अशोक कुमार, संजय, जितेंद्र, राजा, पितांबर, अनिल, राजवीर, राकेश, अनिल, धर्मवीर, राजेश, गुलशन, सतबीर, धर्मेंद्र, जितेंद्र रोहिल्ला, कृष्ण, सतीश शर्मा, रमेश बेरी से सतीश आदि उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधान सुभाष सिंह ने नई कार्यकारिणी गठित होने पर सभी का धन्यवाद किया व नवनिर्वाचित प्रधान सुखबीर धनखड़ को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित प्रधान सुखबीर धनखड़ ने बताया कि वे सभी साथियों को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा प्राइवेट स्कूलों की मांगों को सरकार से मनवाने का कार्य करेंगे। नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद मौजूद सदस्य।
No comments:
Post a Comment