Breaking

Sunday, July 2, 2023

*गर्मी की छुटि्टयों के बाद खुले स्कूल:पहले दिन संख्या के आधे भी नहीं पहुंचे विद्यार्थी*

*गर्मी की छुटि्टयों के बाद खुले स्कूल:पहले दिन संख्या के आधे भी नहीं पहुंचे विद्यार्थी*
पहले दिन संख्या के आधे भी नहीं पहुंचे विद्यार्थी|
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म होने के बाद शनिवार से जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में रौनक लौटने लगी है। महीनेभर बाद सहपाठियों से मिलकर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। हालांकि पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या आधी तो कहीं उससे भी कम रही। स्कूलों में बच्चों ने कक्षाओं में अध्ययन के साथ ही एक-दूसरे से छुटि्टयों में बिताए पल भी साझा किए। बच्चों ने भ्रमण की भी एक-दूसरे को जानकारी दी। शिक्षकों ने भी बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण, होमवर्क की बातें जानी। कुछ जगह कक्षाओं में बच्चों ने भी शिक्षक बनकर पढ़ाया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह नारा ने कहा कि पहला दिन होने और शनिवार होने की वजह से बच्चे थोड़े कम पहुंचे हैं। सोमवार से बच्चों की संख्या नियमित हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment